Bihar Weather: बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने वज्रपात को लेकर भी चेताया Bihar Flood: बिहार में फल्गु नदी की तबाही, नालंदा-जहानाबाद संपर्क बाधित; नौ तटबंध टूटे ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला
1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Jul 2021 06:56:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कानून के राज, सुशासन औऱ पुलिस के इकबाल का हाल क्या है इसकी बानगी एक बार फिर बुधवार की देर रात मिल गयी. पटना जिले में अपराधी को पकड़ने गये थानेदार समेत पुलिस टीम को कमरे में बंद कर जमकर पीटा गया. वर्दी फाड दिया गया औऱ हथियार छीनने की कोशिश की गयी.
रानीतालाब थाना क्षेत्र में हुआ वाकया
वाकया बुधवार की देर रात हुई. पटना के रानी तालाब थाने की पुलिस जीतन छपरा गांव में एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी. पुलिस को खबर मिली थी कि कई कांडों में फरार चल रहा एक अपराधी धर्मनाथ यादव गांव में छिपकर बैठा है. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने जीतन छपरा गांव में छापा मारा. पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा तो थानेदार के नेतृत्व में वर्दीधारियों ने उसका पीछा किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और वापस लौटने लगी।इसी दौरान गांव के लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया.
लोगों ने एकजुट होकर पुलिस टीम को घेर लिया औऱ उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी. लोगों ने थानेदार सतीश सिंह समेत पुलिसकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी औऱ उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. बचाव में पुलिसकर्मियों ने हथियार निकाला तो उनसे रायफल भी छीन ली गयी. पुलिसकर्मियों को कमरे में बंद कर पीटा गया. इससे रानीतालाब थाना प्रभारी सतीश सिंह समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
लोगों से मार खा रहे पुलिसकर्मियों ने मोबाइल फोन के सहारे अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद कई थानों की पुलिस को जीतन छपरा गांव में भेजा गया. भारी संख्या में गांव में पहुंची पुलिस बल ने रानी तालाब के थानेदार औऱ दूसरे पुलिसकर्मियों को बचाया. हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी ले जाया गया है.
इस घटना के बाद पटना के आधा दर्जन थानों की पुलिस को जीतन छपरा गांव में बुलाकर छापेमारी की जा रही है. अब उनकी तलाश हो रही है जिन्होंने पुलिसकर्मियों को ही जमकर पीट डाला.
घटना के बारे में डीएसपी तनवीर अहमद ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तारी के लिए गयी पुलिस टीम पर हमला किया गया है. डीएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की बात सामने आ रही है. पुलिस से लूटी रायफल बरामद कर ली गयी है। डीएसपी के मुताबिक पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.