1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Jan 2023 08:46:14 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: नालंदा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सिलाव बाजार में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुआल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तीन गोली लगने से वे बुरी तरह घायल हो गये। गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन बाइक सवार बदमाश उनके हाथ नहीं लगे और फरार हो गये।
घायल की पहचान केसरी बिगहा निवासी योगेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र उपेंद्र गोप के रूप में हुई है। आनन-फानन में परिवारवाले उन्हें लेकर सदर अस्पताल गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। युवक के सीने और कमर में तीन गोलियां लगी है। परिजन किसी तरह की रंजिश से इनकार कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। परिजनों ने बताया कि उपेंद्र गोप सिलाव में मकान बनाकर बिचाली का व्यवसाय करता था।
देर शाम वह घर लौट रहा था तभी इसी दौरान घर से कुछ कदम की दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर दी। जिससे तीन गोलियां युवक को लग गई। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि पुलिस फिलहाल घटना की जांच में जुटी है। परिजन किसी से भी दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे हैं।