1st Bihar Published by: K K Singh Updated Tue, 18 Feb 2020 07:37:07 PM IST
- फ़ोटो
ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है. जहां समाज को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. बदमाशों ने निर्मम तरीके से एक मासूम बच्चे की हत्या कर दी है. 3 साल के मासूम की कलाई का नस काटकर बदमाशों ने उसे नाले में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार इलाके के लहठान गांव की है. जहां महज 3 साल के मासूम बच्चे की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. आपसी विवाद में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. 3 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर अपराधियों ने उसकी डेड बॉडी को नाले में फेंक दिया. मिली जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में पहले से कोई विवाद चला आ रहा था. इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इस सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी सकते में है. बताया जा रहा है कि मासूम की कलाई का नस काटकर बदमाशों में नाले में फेंका है. दोपहर से ही बच्चा घर से गायब था. परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे. हर जगह बच्चे को ढूंढा गया लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला. अचानक खबर मिली की बच्चे की डेड बॉडी नाले में फेंकी गई है. पुलिस बच्चे की डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है.