आरा में 4 क्रिमिनल अरेस्ट, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Sun, 30 Aug 2020 05:41:20 PM IST

आरा में 4 क्रिमिनल अरेस्ट, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

- फ़ोटो

ARA :  बिहार में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर राज्य की पुलिस नकेल कसने में लगी हुई है. इसी कड़ी में भोजपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. भोजपुर पुलिस ने डकैती की साजिश रच रहे 4 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है. गिरफ्त अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर उनके गैंग के बारे में पता लगा रही है.


मामला भोजपुर जिले के सिन्हा आउट पोस्ट इलाके की है. जहां  महुली गंगा घाट के पास भोजपुर पुलिस ने 4 अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है, जो एक बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले थे. पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने ये सभी क्रिमिनल एक बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फौरन छापेमारी करते हुए सभी 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.


भोजपुर पुलिस ने आगे बताया कि इन अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. इनके पास से एक पिस्टल, विदेशी शराब और चोरी की गई मोटरसाइकल को भी बरामद किया गया है. गिरफ्त अपराधियों से पूछताछ कर उनके गैंग के बारे में पता लगाया जा रहा है. जिला पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.