1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 Mar 2023 06:59:51 PM IST
- फ़ोटो
ARA: रंगों के त्योहार होली को लेकर होली मिलन समारोह का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आरा लोकसभा क्षेत्र के शाहपुर स्थित बरिसवन गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
इस मौके पर होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे शिक्षाविद डॉ. कन्हैया सिंह को आरा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और वहां के स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर कन्हैया सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे कन्हैया सिंह ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता का इस स्नेह के लिए आभार जताया और होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कार्यक्रम में सैकडों लोग मौजूद रहे।