आरा में महिला का मर्डर, अपराधियों ने नहर में फेंकी डेड बॉडी

1st Bihar Published by: K K Singh Updated Mon, 03 Feb 2020 01:25:37 PM IST

आरा में महिला का मर्डर, अपराधियों ने नहर में फेंकी डेड बॉडी

- फ़ोटो

ARA : बिहार में इन दिनों बढ़ते अपराध के कारण लॉ एंड आर्डर की स्थिति ख़राब होते जा रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी है. मर्डर के बाद क्रिमिनलों ने नहर में महिला की डेड बॉडी को फेंका है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. 


वारदात आरा के नवादा थाना इलाके की है. जहां नहर के लख नंबर 11 से एक महिला की डेड बॉडी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला की हत्या  बॉडी को नहर में फेंका गया है. इस वक्त घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. 


बता दें कि इससे पहले सोमवार की सुबह अपराधियों ने 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैठने के विवाद को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. मामला नारायणपुर थाना इलाके के बनौली गांव की है. मामले की जानकारी मिलने के पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं हत्या के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है.