ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 18 नगर निगमों में बनेंगे नए जोन, लिस्ट में शामिल हैं ये जिले.. Bihar Weather: बिहार में बाढ़ के साथ-साथ बारिश का भी कहर, आज इन जिलों में होगी मूसलाधार वर्षा.. Patna Airport: कारतूस लेकर फ्लाइट पकड़ने की कोशिश, पटना एयरपोर्ट पर CISF ने दबोचा Reservation Policy: SC/ST आरक्षण में आर्थिक आधार शामिल करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई Bihar TRE-4: 50 हजार शिक्षकों की बंपर बहाली रास्ता साफ, जानिये कब देना होगा आवेदन और कब तक होगी नियुक्ति झारखंड में बदलेगा 15 अगस्त का परंपरागत आयोजन, इस बार मुख्यमंत्री नहीं फहराएंगे तिरंगा BIHAR: रास्ते के विवाद में किशोर पर फरसे से हमला, उंगली काटी, हालत गंभीर रक्षाबंधन पर ननिहाल आए दो मासूमों की डूबने से मौत, दोनों सगे भाई-बहन थे गोपालगंज ज्वेलरी लूटकांड: घटना में शामिल अपराधी विकास सिंह का एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली बेतिया के GMCH में शव को घसीटने का वीडियो वायरल, मानवता शर्मसार

अररिया नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव को एसपी ने किया सस्पेंड, कार्य में लापरवाही बरतने का मामला

1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 May 2022 04:30:30 PM IST

अररिया नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव को एसपी ने किया सस्पेंड, कार्य में लापरवाही बरतने का मामला

- फ़ोटो

ARARIA: कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में अररिया नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव को सस्पेंड किया गया है। पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी के आदेश पर एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि शुक्रवार को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने सवा करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया गया है। 


कल यानि शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में लूट की बड़ी वारदात को चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने अंजाम दिया था। अपराधियों ने इस दौरान 37.50 लाख कैश और लॉकर में रखे सोने लूट लिया था। लूट की इस बड़ी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद आईजी के निर्देश पर एसपी अशोक कुमार सिंह ने संबंधित थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सफाई कर्मचारी बैंक का ताला खोलकर जैसे ही बैंक में घुसा, चार-पांच अपराधी बैंक में घुस गए और सफाई कर्मचारी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद जो भी बैंककर्मी और ग्राहक बैंक में प्रवेश कर रहे थे अपराधी सभी को हथियार दिखाकर बंधक बनाते चले गए। सभी का मोबाइल छीनने के बाद कैशियर से चाबी लेकर चेस्‍ट रूम खोल लिया। इस दौरान अपराधियों ने सभी बैंककर्मी और ग्राहक को बाथरूम में बंद कर दिया।


बैंक के चेस्‍टरूम में रखा 37.50 लाख कैश व 20-22 पैकेट सोना लूट कर अपराधी फरार हो गये। लूट के दौरान अपराधियों ने अपने साथ लाये ताले से बैंक को अंदर से बंद कर रखा था। लूटपाट मचाने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए। इस दौरान अपराधी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल कर अपने साथ लेते गए। अपराधियों चेस्‍ट में रखे गार्ड के बंदूक को खोल कर दो भागों में अलग कर दिया। बंदूक की छह कारतूस अपराधी लेकर भाग गए। 


बैंक के प्रबंधक अखिलेश कुमार ने बताया था कि अभी प्रारंभिक रूप से सवा करोड़ की लूट होने की बात सामने आई है लेकिन पूरी तरह आकलन के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी कि कितने का लूट हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्‍कर कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली। 


एसपी ने बताया था कि जिले की सीमा को सील करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना के अगले दिन एसपी ने नगर थानाध्यक्ष कुमार अभिनव को सस्पेंड कर दिया है।