ब्रेकिंग न्यूज़

एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग

अरबों रुपये के सृजन घोटाले में एक और गिरफ्तारी, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

1st Bihar Published by: Updated Sat, 14 Aug 2021 08:56:15 AM IST

अरबों रुपये के सृजन घोटाले में एक और गिरफ्तारी, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के बहुचर्चित अरबो रुपये के सृजन घोटाला एक और गिरफ्तारी हुई है. पूर्व चार्टर्ड एकाउंटेंट की भागलपुर से गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सृजन घोटाले की आरोपित रूबी कुमारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया, जहां न्यायिक हिरासत में लेते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया. अभी भी इस बड़े घोटाले में कई लोगों की तलाश जारी है, जो पुलिस और जांच एजेंसी की पकड़ से दूर हैं.


सीबीआई के अधिकारियों ने भागलपुर से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पूर्णेंदु कुमार और रूबी देवी को शुक्रवार को विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनंत कुमार की अदालत में पेश किया. जहां न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 26 अगस्त 2021 तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया. गौरतलब हो कि अदालत ने गुरुवार को ही इस मामले के इन दोनों अभियुक्तों समेत आठ लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी कर सीबीआई को सौंपा था.


आपको बता दें कि इस बड़े घोटाले  की किंगपीन रही मनोरमा देवी की बहू रजनी प्रिया भी शामिल है. जिन आठ आरोपितों के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था, उनमें पुर्णेन्द्र कुमार और रूबी कुमारी को सीबीआई ने भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पहले पुर्णेन्दु कुमार को दबोचा गया था. उसके बाद रूबी कुमारी भी गिरफ्तार कर ली गई.


जिन आठ आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, उसमें रजनी प्रिया के साथ-साथ सृजन महिला विकास समिति से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट पूर्णेन्दु कुमार, सतीश कुमार झा, सीमा देवी, जैस्मा खातून, राजरानी वर्मा, अर्पण वर्मा और रूबी कुमारी का नाम शामिल था. आपको बता दें कि इस मामले में सृजन महिला विकास समिति की मैनेजर सरिता झा और शुभ लक्ष्मी समेत अन्य आरोपी पहले से न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर हैं.


एक अरब 36 करोड़ 93 लाख 58 हजार रुपए के सृजन महा घोटाले के मामले में सीबीआई अब तक 10 गैर सरकारी लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है.  इस मामले में किंगपिन के तौर पर माने जाने वाले स्वर्गीय मनोरमा देवी के बेटे अमित और बहू रजनी प्रिया अब तक फरार हैं. इनके खिलाफ कुर्की का वारंट भी सीबीआई ले चुकी है.  साल 2015 से 16 के बीच बैंकों की मिलीभगत से सरकारी रुपए का बंदरबांट सृजन की तरफ से किया गया था.