ब्रेकिंग न्यूज़

MADHUBANI: मधुबनी में प्रेम विवाह बना जानलेवा, लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की कर दी हत्या BIHAR: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 13 साल का बच्चे और वेटर को लगी गोली SAHARSA: नाला निर्माण के विवाद को लेकर बाप-बेटे की पिटाई, इलाज के दौरान युवक की मौत BIHAR: हाजीपुर सदर अस्पताल से 2 साल का बच्चा गायब, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस BIHAR: बसंतपुर गांव में शोक की लहर, ट्रेन हादसे में 22 वर्षीय गुड्डू सिंह की मौत Air Marshal AK Bharti: कौन हैं एयर मार्शल एके भारती, जिन्होंने पाकिस्तान को सुनाई रामचरित मानस की चौपाई? जानिए.. Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Bihar News: स्टेज शो के दौरान माही-मनीषा के साथ मारपीट, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट Life Style: अच्छे काम पर जाते वक्त क्यों खिलाया जाता है दही-चीनी? धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक वजह भी जान लीजिए.. Bihar News: निगरानी ने सार्वजनिक की बिहार के दागी अफसरों की जानकारी, सरकार को भेजी रिपोर्ट

असम पुलिस की पूछताछ में रोने लगा शरजील इमाम, उगले देशद्रोह की साजिश के बड़े राज, अब अरूणाचल ले जाने की तैयारी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Feb 2020 07:50:48 AM IST

असम पुलिस की पूछताछ में रोने लगा शरजील इमाम, उगले देशद्रोह की साजिश के बड़े राज, अब अरूणाचल ले जाने की तैयारी

- फ़ोटो

PATNA: देश को बांटने की साजिश रचने वाला शरजिल इमाम जब असम पुलिस के शिकंजे में आया तो उसके सारा हौंसला हवा हो गया. 8 दिनों की पुलिस हिरासत में शरजिल इमाम ने देशद्रोह की साजिश का राज उगल दिया है. अब उसे अरूणाचल प्रदेश ले जाने की संभावना है जहां नये सिरे से उसके सारे देशी-विदेशी संपर्कों की पड़ताल की जायेगी.

पुलिस पूछताछ में रोने लगा शरजिल इमाम

बिहार के जहानाबाद के काको के निवासी शरजील को 20 फरवरी को असम पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था. इससे पहले वो दिल्ली मे जेल में बंद था. 20 फरवरी को उसे गुवाहाटी लाकर पूछताछ की गयी थी. असम पुलिस के सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में उसके ढ़ेर सारे राज उगले हैं. असम पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पूछताछ में उसके सारे जेहादी इरादों की हवा निकल गयी. पुलिस के सामने शरजील इमाम फूट फूट कर रोने लगा. उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं.  शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद के काको से 20 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. वहां से उसे दिल्ली ले जाया गया था. उसके खिलाफ असम में मामला दर्ज था लिहाजा असम पुलिस उसे गुवाहाटी लेकर आयी थी. 8 दिनों की पूछताछ के बाद आज उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. 

अब अरूणाचल प्रदेश ले जाने की तैयारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शरजील इमाम के खिलाफ अरूणाचल प्रदेश की पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है. जल्द ही अरूणाचल प्रदेश पुलिस की टीम उसे रिमांड पर लेने के लिए गुवाहाटी आ सकती है. अरूणाचल पुलिस को भी शक है कि शरजील इमाम के तार भारत को अस्थिर करने में लगी विदेशी शक्तियों सकते हैं. 


कोर्ट में शरजील के खिलाफ भड़का आक्रोश 

इससे पहले आज गुवाहाटी के कोर्ट में शरजील इमाम के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा. कोर्ट के सामने मौजूद हजारों लोगों ने शरजील इमाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने उसे लोगों की नजरों से बचाकर अदालत में पेश किया. ऐसी ही स्थिति तब हुई थी जब उसे ट्रेन से दिल्ली से गुवाहाटी लाया गया था. तब भी आक्रोशित लोग स्टेशन पर उसके खिलाफ प्रदर्शन के लिए खड़े थे. असम पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक शरजील से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है. क्राइम ब्रांच के मुताबिक शरजील इमाम असम के कुछ लोगों से लगातार संपर्क में था. शरजील के बैंक खातों और कॉल रिकार्ड की छानबीन में भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. 


बदरूद्दीन अजमल के भी संपर्क में था शऱजील इमाम

पुलिस छानबीन में पता चला है कि शरजील इमाम असम के मुसलमानों की पार्टी AIUDF के नेता बदरूद्दीन अजमल से भी कई मिला था. शरजील असम के एक विवादित सामाजिक कार्यकर्ता के भी लगातार संपर्क में था. उनके बीच CAA, NRC के खिलाफ हिंसक संघर्ष की रणनीति बन रही थी. पुलिस ने शरजील इमाम के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI से भी संपर्कों की जांच की है. देश विरोधी रणनीति बनाने वाले PFI पर बेहद गंभीर आरोप लग रहे हैं. शरजील इमाम का इस संगठन से भी नजदीकी संबंध पाया गया है.