Swachh Survekshan Awards: देश के इस शहर ने फिर किया कमाल, 8वीं बार जीता स्वच्छता का खिताब; जानिए.. दूसरा और तीसरा कौन? Swachh Survekshan Awards: देश के इस शहर ने फिर किया कमाल, 8वीं बार जीता स्वच्छता का खिताब; जानिए.. दूसरा और तीसरा कौन? Bihar Police: 4 हजार से ज्यादा पदों पर बिहार पुलिस ड्राइवर की होगी बहाली, महिलाओं के लिए इतने पद आरक्षित Bihar Crime News: बिहार में खेत में पानी जाने को लेकर खूनी संघर्ष, रिटायर्ड होमगार्ड जवान को मारी गोली Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत Iraq Shopping Mall Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जिंदा जलकर मौत पारस अस्पताल में परिजनों पर पहरा और कातिलों की एंट्री फ्री ? सवालों के घेरे में अस्पताल की व्यवस्था-कर्मी, पटना पुलिस इस एंगल पर भी कर रही जांच PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई अलर्ट, दो दिनों के लिए भारत-नेपाल सीमा सील Bihar Crime News: बिहार में तमंचे पर डिस्को, डांस पार्टी में डांसर के साथ हथियार लहराते युवकों का वीडियो वायरल
1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Nov 2021 01:38:45 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज पटना में आयोजित की जा रही है. वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरीके से पार्टी के नेता प्रदेश कार्यसमिति के साथ जुड़े हुए हैं और भविष्य के कार्यक्रमों समिति संगठन को बिहार में पहले से ज्यादा सशक्त कैसे बनाया जाए इस पर मंथन चल रहा है.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के साथ संगठन महामंत्री भी थे. 10 स्थानीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के साथ साथ हाल ही में राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद थे. इसके अलावा बिहार झारखंड के संयुक्त प्रभारी संगठन मंत्री नागेंद्र जी भी बैठक में शामिल हो रहे हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी ने अपना राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर दिया है. राजनीतिक प्रस्ताव में आत्मनिर्भर बिहार बनाने का संकल्प नजर आ रहा है. बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वह जिन छह सूत्री एजेंडों के साथ विधानसभा चुनाव में गई थी उन्हीं एजेंडों को आगे बिहार में बढ़ाने की दिशा में काम करेगी. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव में राष्ट्रीय जनता दल की चर्चा तो है लेकिन नीतीश कुमार का कहीं नाम तक नहीं है.
बीजेपी ने कहा है कि बिहार में जनता ने हमें दोबारा इसलिए मौका दिया क्योंकि वह बीजेपी की सरकार बिहार में चाहती थी बीजेपी सरकार की तरफ से किए गए कार्यों को जनता ने स्वीकार किया है और इस लिहाज से हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. राजनीतिक प्रस्ताव में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बिहार की संकल्पना हमने विधानसभा चुनाव में जनता के सामने रखी थी और बिहार की जनता ने उसमें विश्वास जताकर एक बार फिर हमें शासन का मौका दिया है. हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं और आगे सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा.
आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए 6 एजेंडों पर हम काम करेंगे शिक्षा युवा विकास रोजगार के अवसर स्वास्थ्य अवसंरचना कृषि उद्यमिता और कानून व्यवस्था हमारे एजेंडे में शामिल है. बीजेपी ने एक बार फिर इस संकल्प को दोहराया है कि बिहार में रोजगार के नए अवसर युवाओं के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत बिहार में शैक्षणिक बदलाव के लिए भी प्रयास किया जाएगा.
इतना ही नहीं कृषि आधारित संरचना में भी बदलाव के लिए केंद्र की मदद से प्रयास किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने इसके डेवलपमेंट को लेकर भी अपना संकल्प दोहराया है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक कोरोना वायरस महामारी के दौर में बिहार के अंदर किए गए काम की प्रशंसा की गई है. भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिक प्रस्ताव में ज्यादातर चर्चा उन्हीं विभागों से जुड़ी हुई है. जो फिलहाल नीतीश सरकार में बीजेपी के जिम्मे है सड़क स्वास्थ्य जैसे एजेंटों पर खास चर्चा की गई है और इन क्षेत्रों में किए गए कामों का राजनीतिक प्रस्ताव में उल्लेख ज्यादा है.