ATM काटकर 25 लाख रुपये ले उड़े बदमाश, CCTV को भी किया डैमेज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 08 Feb 2020 02:47:04 PM IST

ATM काटकर 25 लाख रुपये ले उड़े बदमाश, CCTV को भी किया डैमेज

- फ़ोटो

GAYA: बिहार में क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला गया का है, जहां अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सरेआम ATM काटकर 25 लाख रुपये उड़ा लिये हैं. घटना बोधगया थाना के दोमुहान मोड़ के पास की है. कृष्ण कन्हैया मार्केट में लगे एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर अपराधियों ने 25 लाख रुपये पर हाथ साफ कर लिया. 


बदमाशों ने एटीएम मशीन की निगरानी में लगे दो सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ डाला. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बोधगया ट्रैफिक थाने का ऑफिस है जहां 24 घंटे पुलिस के अधिकारी तैनात रहते हैं. बावजूद इसके चोरी की इतनी बड़ी घटना को बदमाश अंजाम दे देते हैं और पुलिस को ख़बर तक नहीं लगती है.


बाद में घटना की सूचना मिलने पर गया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की तलाश कर रही है. वहीं क्राइम की इस बड़ी वारदात के बाद आसपास के दुकानदारों में डर का माहौल है.