अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 ट्रैक्टर जब्त, 4 गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Fri, 08 Jul 2022 12:47:47 PM IST

अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 32 ट्रैक्टर जब्त, 4 गिरफ्तार

- फ़ोटो

NAWADA : अवैध बालू खनन को रोकने में खनन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हिसुआ थाना क्षेत्र के गोनर बिगहा स्थित ढांढर नदी घाट से बालू चोरी करते हुए 32 ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही चार ड्राईवर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह छापेमारी खनन विभाग और हिसुआ थाने की पुलिस द्वारा की गई थी. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया है.


जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि ढांढर नदी घाट से बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन किया जाता है. यहां से ट्रेक्टर में लोड करके बालू की अवैध सप्लाई होती की जाती है. इसके बाद खनन विभाग ने हिसुआ थाना की मदद से शुक्रवार की सुबह-सुबह छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान 32 ट्रेक्टर को जब्त किये गये.


खनन निरक्षण के इस बारे में बताया कि हिसुआ थाना की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बड़े मात्र में अवैध बालू की सप्लाई की जा रही थी. तभी टीम ने छापेमारी की, जिसमें 32 ट्रेक्टर को जब्त किया गया. साथ ही चार ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया. बाकि के ड्राईवर फरार हो गये. सभी ड्राईवर मालिको के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही इनलोगों पर कार्रवाई होगी.