अवैध दवा दुकान में छापेमारी, दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

1st Bihar Published by: Shabnam Khan Updated Sun, 27 Sep 2020 12:49:05 PM IST

अवैध दवा दुकान में छापेमारी, दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

- फ़ोटो

KISHANGANJ : किशनगंज औषधि विभाग द्वारा पश्चिम पाली चौक में अवैध रूप से संचालित दवाई दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की. वहीं मौके से दवा विक्रेता को गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि ये छापेमारी पूरे 5 घंटे तक चली. 


गौरतलब है कि दुकान में छापेमारी के दौरान 164 प्रकार की दवाएं बरामद की गई हैं. इसे जब्त कर थाने को भेज दिया गया है तथा आरोपी दुकानदार के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा किशनगंज टाउन थाना में केस दर्ज कराया गया है. 


आपको बता दें कि तीन सदस्यों की टीम ने मिलकर दुकान में छापेमारी की थी. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि विभाग के द्वारा क्षेत्र में कोई भी दुकान बिना लाइसेंस के दवा बेचते पाए गए तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी. दवा दुकानदार ने बताया कि उन्होंने दुकान के लिए आवेदन किया था परन्तु अब तक उन्हें लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है.