1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Jul 2021 03:33:43 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार में बाढ़ से बने हालात के बीच मुजफ्फरपुर से एक अनोखी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, बाढ़ की वजह से दूल्हा नाव से दुल्हन के घर पहुंचा और नाव पर ही शादी की सारी रस्में पूरी हुईं. बाद में उसी नाव से दुल्हन को विदा किया गया. अब इस अनोखी शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है.
मामला मुजफ्फरपुर के मुशहरी के आथर गांव का है. गांव में चारों ओर पानी ही पानी है. गांव को पार करने के लिए नाव ही केवल एक रास्ता बचा है. ऐसे में जब रेणु की सकरा मुरौल गांव के प्रवीण से शादी की बात चली तो लड़के वाले शादी से मुकरने लगे. बाढ़ का पानी बढ़ जाने से लड़की के गांव में जाना भी मुश्किल था. शादी टालने की नौबत आ रही थी, लेकिन प्रवीण ने ठान लिया कि जैसे भी हो वह अपनी दुल्हनिया को लेने जाएगा.
इसके बाद उसने नाव का इंतजाम किया. अपने परिजन और करीबियों को लेकर वह तय दिन और समय पर बाढ़ के पानी को पार करते हुए लड़की के गांव पहुंचा, शादी की और फिर उसी नाव से लेकर अपनी पत्नी को वापस अपने घर ले आया. नाव से आने-जाने का किसी ने वीडियो भी तैयार कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया.