ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन Bihar Crime News: चार साल के मासूम का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका BIHAR: मुख्यमंत्री ने शहीद मोहम्मद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा 50 लाख रुपये की सम्मान राशि

बालमुकुंद फैक्ट्री के पटना, गिरिडीह समेत दर्जन भर ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमार, आय से अधिक संपत्ति का मामला

1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Nov 2022 01:52:45 PM IST

बालमुकुंद फैक्ट्री के पटना, गिरिडीह समेत दर्जन भर ठिकानों में आयकर विभाग की छापेमार, आय से अधिक संपत्ति का मामला

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके बिहटा में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी दो स्टील प्‍लांटों पर छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी बिहटा स्थित बालाजी स्टील प्लांट और बालमुकुंद टीएमटी सरिया फैक्ट्री में बुधवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। बिहटा-मनेर रोड स्थित दोनों फैक्ट्री को प्रात: करीब 5.00 बजे ही पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम ने नाकेबंदी कर प्रवेश की। छापेमारी दल दोनों फैक्ट्री के भीतर है। इसके आलावा गिरिडीह और कोलकत्ता में भी छापेमारी की जा रही है। 


इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर टैक्स विभाग के अधिकारियों को शिकायत मिली थी कि बिहटा और गिरिडीह ओरे कोलकत्ता में सरिया बनाने वाली बालमुकुंद सुपर और बालमुकुंद डायमंड के अलावा बालाजी स्टील प्लांट प्रबंधन द्वारा आय की सही जानकारी नहीं दी जाती है। जिसके बाद आज आयकर विभाग की टीम द्वारा इन जगहों पर छापेमारी की जा रही है। 


आयकर विभाग की टीम द्वारा कंपनी के सारे कार्यालय को सील कर दिया है। डर से फैक्ट्री का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है। मेन गेट को बंद कर दिया गया है। इससे पत्रकारों को भी दूर रखा रखा गया है। टीम में कितने अधिकारी व कर्मी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 


जानकारी के अनुसार, गीरिडीह में भी चतरो स्थित बालमुकुन्द स्टील फैक्ट्री व बरमसिया स्थित कार्यालय में की गई है। छापेमारी में पश्चिम बंगाल के अलावा दूसरे जिले की टीम है। यहां पर फैक्ट्री के गेट को बंद कर दिया गया और छानबीन की जा रही है। काफी देर तक छानबीन करने के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक को साथ में लिया गया है और दो वाहन पर सवार होकर अधिकारी व कर्मी बरमसिया स्थित फैक्ट्री के ऑफिस पहुंचे और यहां पर कागजातों को खंगालने का काम जारी है। 


छापेमारी के दौरान आयकर के एक अधिकारी से मिली छोटी जानकारी के अनुसार  आयकर के संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में यह कार्रवाई हो रही है। कंपनी का कोई भी स्टाफ नहीं आया है। यह कार्रवाई पूरे दिन चलेगी। छापेमारी के बाद ही  सही आकलन कर कुछ भी बताया जा सकता है। फैक्ट्री के स्टाफ ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।