बारिश के पानी से डूबा मुजफ्फरपुर, पलायन करने पर मजबूर हुए लोग

1st Bihar Published by: Updated Tue, 02 Aug 2022 12:32:35 PM IST

बारिश के पानी से डूबा मुजफ्फरपुर, पलायन करने पर मजबूर हुए लोग

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: बिहार में कहीं सूखे की स्थिति है तो कहीं बारिश का पानी घरों में घुसने लगा है। ताज़ा तस्वीर मुजफ्फरपुर जिले की है, जहां लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। कई घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग अपने रिश्तेदारों के घर सारा सामान लेकर पलायन करने को मजबूर हैं। 



तस्वीर जिले के बीबीगंज इलाके की है, जहां घरों के अंदर बारिश का पानी घुस गया है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो कई हिस्सों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। अगर अब तेज़ बारिश हुई तो शहर के कई इलाकों में अच्छी खासी आबादी प्रभावित हो सकती है। वहीं, नगर निगम की टीम जगह-जगह से पानी निकासी का दावा कर रही है, लेकिन जितनी तेज बारिश हुई है, उसके बाद जल निकासी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। 



आने वाले 1 महीने में अगर बारिश होगी तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की स्थिति क्या होगी। फिलहाल लोग बारिश के पानी से काफी परेशानी झेल रहे हैं। नगर निगम के आयुक्त सह डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि काफी ज्यादा बारिश हो गई है। अचानक इससे कई इलाके में जलजमाव की स्थिति है।