Bihar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा NDA, JDU महासचिव ने कर दिया बड़ा दावा Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से 3 की मौत, 24 घायल रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, विराट कोहली की उपलब्धता पर सस्पेंस, बीसीसीआई ने दिया सख्त संदेश Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले बच्चों की टिकट बुकिंग के नियम, अब जानिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे कैसे करेंगे फ्री यात्रा बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, घर से दवा लेने निकली थी Bihar Election 2025 : पटना में 14 नवंबर को होगी मतगणना, विजय जुलूस पर सख्त रोक, 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता
1st Bihar Published by: Updated Fri, 15 Oct 2021 04:11:50 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और ख़ास मंत्रियों में से एक रहे कपिलदेव कामत की विधायक बहू गुरूवार को ग्रामीणों पर भड़क गई. मधुबनी जिले के बाबू बरही विधानसभा सीट से विजयी पूर्व मंत्री कपिलदेव कामत की पतोह मीना कामत से जब गांववालों ने जर्जर सड़क से हो रही असुविधाओं को लेकर शिकायत की तो विधायक उल्टे ग्रामीणों पर भी आगबबूला हो गई और यहां तक कह दी कि न आप चाहिए और न ही आपका वोट चाहिए.
दरअसल बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे कपिलदेव कामत की बहू और मधुबनी के बाबू बरही सीट से विधायक मीना कामत बीते दिन मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और गांव की जर्जर सड़क को लेकर शिकायत की. शिकायत सुनते ही वह गांववालों पर भड़क गईं और कहने लगी कि उन्हें जनता का वोट नहीं चाहिए.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बाबू बरही से सत्ताधारी जेडीयू की विधायक मीना कामत जनता को उंगली दिखाकर ये कहते हुए दिख रही हैं कि "एकदम चुप रहो. न हमें आपका वोट चाहिए और न ही आप." 13 सेकेंड और 14 सेकेंड के दो वीडियो सामने आये हैं. जिसमें जदयू विधायक मीना कामत लोगों से उलझती हुई दिख रही है. 13 सेकेंड वाले वीडियो में मीना कामत की हनक देखने को मिल रही है, जिसमें वह जनता से वोट न लेने की इच्छा व्यक्त कर रही हैं.

गौरतलब हो कि मीना कामत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता रहे कपिलदेव कामत की बहू हैं. ससुर के मरने के जो सीट खाली हुआ, उसी सीट से ये विधायकह हैं. बाबूबरही विधानसभा सीट बिहार के मधुबनी जिले का हिस्सा है. इस सीट पर साल 2015 में जदयू के कपिल देव कामत ने लोजपा के बिनोद कुमार सिंह को 20267 वोट से हराया था. कोरोना वायरस के कारण इनकी मौत 16 अक्टूबर को हो गईथी. कपिलदेव कामत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था.

कपिलदेव कामत को बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता था और यही वजह है कि नीतीश ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत को जेडीयू का टिकट दिया. ससुर की विरासत संभालने मैदान में उतरी मीना कामत ने आरजेडी के उमाकांत यादव को भारी अंतर से हराया. इन्हें 77 हजार 367 वोट मिले जबकि राजद के उमाकांत यादव को 65 हजार 879 वोट ही हासिल हुए.