1st Bihar Published by: Updated Fri, 23 Dec 2022 03:50:15 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बड़ी खबर सिक्किम के जेमा से आ रही है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में 16 जवान शहीद हो गए हैं। सेना की गाड़ी एक खाई में जा गिरी। घटना की चपेट में आए 16 जवान की जान चली गई। घटना उत्तर सिक्किम के जेमा में हुई है।
दरअसल, जवानों से भरी तीन गाड़ियां एक तीखे मोड़ से गुजर रही थी। इसी दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। ये गाड़ियां चत्तेन से थांगू की ओर जा रही थीं। हादसे के बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया और 4 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर निकाला गया।
इस हादसे में शहीद वालों में 3 जूनियर कमिशंड अधिकारी हैं जबकि 13 सैनिक शामिल हैं। सेना की ओर से शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की गई है। ये हादसा काफी दर्दनाक है।