1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 May 2022 11:33:23 AM IST
- फ़ोटो
VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के वैशाली से आ रही है, जहां एक मां ने अपने चार बच्चों के साथ गेहूं में डालने वाला सल्फास खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इसमें मां और तीन बच्चे की इलाज के दौरान ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चे का पटना में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
मामला पातेपुर थाना क्षेत्र के सुक्की का है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक़ आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया है। वहीं सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है। मृतक महिला की पहचान 35 साल की रिंकू देवी के रूप में की गई है।
वहीं तीन बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसमें 10 साल का करण, 8 साल की शिवानी, 4 साल की सलोनी है। वहीं एक बच्ची की स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है। बच्ची 2 साल की संध्या बताई जा रही है। फिलहाल उसका इलाज पटना में किया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि एक मां ने अपने ही चार बच्चों और ज़हर खिला दिया ओर उसने खुद भी ज़हर खाकर अपनी जान दे दी। इसके पीछे ज़रूर कोई गंभीर मामला माना जा रहा है।