1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 05 Oct 2023 07:32:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां तीन लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पटना के रहने वाले 13 लोग रोहतास के गुप्ताधाम गए थे। वहां से वापस लौटने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी।
दरअसल, पटना के गर्दनीबाग स्थित जनता रोड के रहने वाले 13 लोग रोहतास के गुप्ताधाम घूमने के लिए गए थे। वहां से पटना वापस लौटने के बाद 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल सात लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
तीन लोगों की मौत से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बीमार लोगों का कहना है कि सभी ने गुप्ताधाम में बारिश और कुआं का पानी पी लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि सभी को किडनी और लीवर में परेशानी की शिकायत आ रही है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।