ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

बलियावी के बयान पर बोले नीतीश..कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Feb 2023 02:25:25 PM IST

बलियावी के बयान पर बोले नीतीश..कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं

- फ़ोटो

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधते हुए पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो फौज में सिर्फ 30 परसेंट मुसलमानों को जगह दी जाए। बलियावी के इस बयान की सभी दल निंदा कर रहे हैं खुद जेडीयू अब उनके बयान को गलत ठहरा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके इस बयान पर कहा कि इस तरह के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों की बोलते रहने की आदत होती है। सीएम नीतीश ने कहा कि बलियावी से बाद में बात करेंगे।    


समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा कि उनका पूरा ध्यान लगातार क्षेत्र में है। वे अभी क्षेत्र में घूम रहे हैं। एक-एक चीजों को देख कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे है। समाधान यात्रा के बाद नई नीति भी बनाएंगे। बलियावी के बयान की जानकारी जब मीडिया ने सीएम नीतीश को दी तब उन्होंने कहा कि अभी हमसे वो सब मत पूछिए। लोगों को कुछ-कुछ बोलने की आदत होती है। इस संबंध में बलियावी से बात करेंगे। 


वही गुलाम रसूल बलियावी अपने स्टैंड पर डटे हैं उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है। बलियावी ने बताया कि उन्होंने अपनी सेना, सेना के जज्बे और सम्मान का कही कोई अपमान नहीं किया है। बलियावी ने कहा कि मैंने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ता में बने लोगों से सवाल किया है। मेरा सवाल उनसे है जो आज के डेट में चाइना का नाम लेने में भय खाते हैं। मेरा सवाल उनसे है जो अपने हर जुर्मों पर पर्दा डालने के लिए सेना का सहारा लेते है। ये भगौड़े लोग हैं जो सेना की वर्दी में अपना चेहरा छिपाना चाहते हैं और भारतीय सेना का अपमान करते हैं।


गौरतलब है कि पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बीते रविवार को नवादा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योग गुरु रामदेव बाबा और बाबा बागेश्वर पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि बाबा रामदेव का पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन है वे भारतीय नहीं हैं। इस मामले की जांच की जाए और उनकी संपत्ति की भी जांच हो। गुलाम रसूल बलियावी ने इस दौरान बाबा बागेश्वर पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बागेश्वर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है। हमारे देश में ऐसे बहरूपिया की जगह नहीं है।


वही इस दौरान बलियावी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि यदि पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो फौज में सिर्फ 30 परसेंट जगह मुसलमानों को दी जाए। जब पाकिस्तान मिसाइल बनाकर भारत को दिखा रहा था तब कोई नागपुर से बाबा जवाब देने नहीं आए थे। एक मुसलमान का बेटा एपीजे अब्दुल कलाम ही सामने आया था।