ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

BIHAR NEWS : बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट और लूटपाट, विरोध करने पर चलाई गोली, दो लोग जख्मी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Nov 2024 12:09:24 PM IST

BIHAR NEWS : बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! बदमाशों ने घर में घुसकर की मारपीट और लूटपाट, विरोध करने पर चलाई गोली, दो लोग जख्मी

- फ़ोटो

SARAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला छपरा से निकल कर सामने आया है। जहां दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। 


जानकारी के अनुसार,छपरा शहर में गोलीबारी और लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। यहां शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव से सामने  बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी है। वहीं उसके पिता को भी पिस्टल के बट से मार कर जख्मी किया गया है। इस घटना के बाद परिवार वालों के द्वारा शोर मचाए जाने पर जब तक गांव वाले कुछ समझ पाते तब तक सभी अपराधी भाग खड़े हुए।


वहीं, गोली लगने से जख्मी युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बदलपुरा गांव निवासी उदय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत सिंह बताया गया है। जो कि दिल्ली रह कर अपनी कंपनी चलाता है। छठ पर्व को लेकर आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद अपनी कार से घर लौटा ही था और घर के बरामदे में चाय पी रहा था, उसी वक्त आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी घर में घुसे और लूटपाट करना शुरू कर दिया। 


बताया जा रहा है कि बाइक सवार करीब 8 अपराधी उनके घर से कुछ कदम की दूरी पर बाइक खड़ी कर पहुंचे और घर में घुसकर महिलाओं के शरीर से गहना छीनने लगे। परिवार वालों के विरोध करने पर सूर्यकांत के पैर में गोली मार दी गई है। वही उस दौरान उनके साथ बैठे पिता के सिर पर भी पिस्टल के बट से प्रहार कर जख्मी किया गया है। जख्मी पिता पुत्र दोनों का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। 


इस मामले में सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी सूर्यकांत सिंह और उसके पिता ने बताया कि वे लोग घर के बथान में बैठकर चाय पी रहे हैं तो उसी वक्त 8 अपराधी बाइक से पहुंचे और घर से 50 गज की दूरी पर बाइक खड़ी करने के बाद वे लोग धड़धड़ाकर उनके घर में घुस गए और महिलाओं के शरीर से गहना छीनना शुरू कर दिया। इसके बाद  विरोध करने पर उन लोगों के द्वारा फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। वही एक अपराधी को सूर्यकांत के द्वारा पकड़ लिया गया तो अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी। 


इसके बाद उन लोगों ने शोर मचाया तो अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मेराज आलम के द्वारा उपचार के दौरान पिता-पुत्र दोनों का x-ray कराया गया। जिसमें पाया गया कि गोली सूर्यकांत के जांघ को छेद कर पार हो चुकी है।  पिता-पुत्र दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है फिलहाल उपचार जारी है। 


इधर, इस मामले में पूछे जाने पर सरण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में आरोपी को अरेस्ट कर किया जाएगा। पुलिस इस मामले में तत्परता से काम कर रही है। जल्द ही आपको इस बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी।