ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar News: बिहार में सोन नदी में डूबने से 18 वर्षीय लड़की की मौत, गांव में मातम का माहौल Bihar Crime News: टॉप टेन अपराधियों में शामिल इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश Bihar Crime News: टॉप टेन अपराधियों में शामिल इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई महीनों से पुलिस को थी तलाश Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्या Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्या DSP Suspended: नीतीश सरकार ने इस DSP को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब हुए निलंबित.. DSP Suspended: नीतीश सरकार ने इस DSP को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब हुए निलंबित.. Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को इस जिले में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का फैसला Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को इस जिले में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का फैसला

बेंगलुरू से पटना आ रही गो एयर की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में खराबी आने के बाद पायलट ने करायी लैंडिंग, सांसत में फंसे यात्री

1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Nov 2021 08:54:06 PM IST

बेंगलुरू से पटना आ रही गो एयर की फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में खराबी आने के बाद पायलट ने करायी लैंडिंग, सांसत में फंसे यात्री

- फ़ोटो

PATNA: शनिवार को बेंगलुरू से पटना आ रहे गो एयर की फ्लाइट में सवार 139 यात्री तब सकते में आ गये जब उन्हें पता चला कि विमान के इंजन में खराबी आ गयी है. इस फ्लाइट को आपात परिस्थितियों में नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. नागपुर एयरपोर्ट पर भी विमान के इंजन में खराबी मिलने की खबर आने के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालांकि फ्लाइट की लैंडिग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. 


दरअसल गो एयर की फ्लाइट ने जैसे ही बेंगलुरू से पटना के लिए उडान भरी वैसे ही पायलट को इंजान में खराबी आने के संकेत मिलने लगे थे. इसके बाद नजदीकी नागपुर एयरपोर्ट से पायलट ने संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. नागपुर एटीसी से अनुमति मिलते ही विमान को वहां लैंड करा लिया गया. नागपुर हवाई अड्डे के निदेशक आबिद रूही ने मीडिया को बताया कि गो फर्स्ट के पायलट ने नागपुर एटीसी से संपर्क कर बताया कि विमान के एक इंजन में खराबी है और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग जरूरी है. 


नागपुर एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग घोषित कर एयरपोर्ट पर विमान के उतरने की सारी तैयारी की गई. किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रनवे के पास दमकल, डॉक्टर, एम्बुलेंस तैनात कर दिया गया था. उन्हें हर स्थिति से निपटने को तैयार रहने को कहा गया था. लेकिन विमान सही से रनवे पर लैंड कर गया. विमान नागपुर में ही है औऱ इंजीनियरों की टीम उसके इंजन की जांच कर रही है. 


6 घंटे तक फंसे रहे यात्री

गो एयर की इस फ्लाइट में चालक दल के अलावा 139 यात्री सवार थे. पटना में इस विमान के लैंडिंग का समय दिन के 11 बजकर 55 मिनट है. लेकिन उसे 11 बजकर 13 मिनट पर आपात परिस्थितियों में नागपुर में उतारा गया. उसके बाद विमान के यात्री लगभग छह घंटे तक फंसे रहे. शाम के साढ़े छह बजे उन यात्रियों को विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट लाया गया. 


वहीं पटना एयरपोर्ट पर भी बड़ी तादाद में यात्री फंसे रहे. दरअसल जिस विमान में खराबी आय़ी उसी विमान को पटना पहुंचने के बाद बेंगलुरू लौटना था. बेंगलुरू जाने वाले यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गये थे तो उन्हें मामले की जानकारी मिली. हालांकि शुरू में गो एयर ने यात्रियो के लिए कोई इंतजाम नहीं किया इसके कारण कई दफे हंगामा भी हुआ. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरु जाने वाली एक अन्य विमान को रीशेडयूल कर पटना से पैंसेजर्स को शाम सात बजे भेजा गया.