1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Dec 2019 02:07:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में आरजेडी का खुला अधिवेशन फ्लॉप शो साबित हुआ। ये हम नहीं कह रहे वहां की खाली कुर्सियां इसकी गवाही दे रही हैं। दावा था कि देश 28 राज्यों से पार्टी के प्रतिनिधि पटना पहुंचे हैं। लेकिन जब कुर्सियां खाली दिखी तो पार्टी नेता तेजस्वी यादव भी टेंशन में आ गए।
पटना के बापू सभागार में आयोजित आरजेडी के खुला अधिवेशन में लगभग आधा हॉल खाली पड़ा था। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बार-बार कार्यकर्ताओं को कुर्सियों पर बैठा कर कमियों की ढ़ापने-तोपने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुर्सियां तो भरने का नाम ही नहीं ले रहीं थी। हालत ये थी कि बापू सभागार का निचला हिस्सा भी पूरी तरह नहीं भर पाया उपर का हिस्सा तो पूरी तरह खाली दिखा।
बता दें कि आरजेडी के खुला अधिवेशन में 28 राज्यों को प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गय़ा था। उम्मीद की जा रही थी हजारों-हजार की संख्या में पार्टी प्रतिनिधि पटना पहुंचेंगे। लेकिन उम्मीदें धरी की धरी रह गयी। खुला अधिवेशन में लालू प्रसाद यादव को 11वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने का औपचारिक एलान भी किया गया।