1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Mon, 10 Feb 2020 05:25:34 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा पुलिस ने ठुमके पर ठांय-ठांय करने वालों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। सरस्वती पूजा के दौरान हुई डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है। फाय़रिग के पीछे चुनावी अदावत की बात सामने आयी है।
जिला के सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में सरस्वती पूजा के मौके पर बार बालाओं के डांस के दौरान आयोजको ने पूर्व के हुए पैक्स चुनाव की रंजिश को लेकर आयोजन स्थल के पास ही शरण महतो के घर मे हरवे- हथियार के साथ हमला बोल दिया था। इस दौरान हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग करते हुए वहां मौजूद लोगों से मारपीट की थी जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। पीड़ितों की शिकायत पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी कट्टा,एक लोडेड पिस्टल और15 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि धरहरा गांव में सरस्वती पूजा के अवसर पर जागरण आयोजन किया गया था जिसकी जानकारी प्रशासन को नहीं थी। हालांकि जिस प्रकार की जागरण की जा रही थी उसमें स्पष्ट देखा जा रहा है की जागरण के नाम पर बार बालाओं का डांस किया जा रहा था। जागरण के नाम पर बार बालाओं के डांस का आयोजन आयोजन करने वाले आशीष कुमार उर्फ गांधी विकास कुमार प्रदुमन कुमार और विकास शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था।