Bihar News: इस जिले के 60 राजस्व कर्मचारी हुए सस्पेंड, DM ने आखिर क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन? Patna Sand Ghats E-auction: 5 साल के लिए पटना के 148 घाटों की होगी ई-नीलामी, अवैध खनन पर लगेगा लगाम Vikram misri: विदेश सचिव विक्रम मिसरी को सोशल मीडिया पर निशाना, समर्थन में उतरे IAS और IPS अफसर Birth certificate: बिहार में अब जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जानिए अब कहां बनेंगे। India Pakistan: वायु युद्ध इतिहासकार टॉम कूपर ने खोली पाक की पोल, बताया क्यों सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा था यह बेगैरत मुल्क BJP Tiranga Yatra: आज से BJP की राष्ट्रव्यापी तिरंगा यात्रा शुरू, सेना की वीरता का जश्न Bihar: खनन माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, रेंजर समेत 7 जख्मी Bihar weather forecast: बिहार में उमस भरी गर्मी का कहर जारी, दक्षिण बिहार में लोगों की बढ़ी परेशानी; तीन जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट BLF: बलूचिस्तान ने मांगी भारत से मदद, पाकिस्तान के खिलाफ जारी जंग करना चाहते हैं और तेज Ceasefire Violation: जारी है पाकिस्तान की नापाक हरकतें, इन तीन राज्यों में फिर ड्रोन से हमले की कोशिश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 01 Feb 2023 10:33:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों और बदमाशों का बुरा कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच राजधानी पटना में एक बारात में गोलीबारी हो गई। जिसमें दूल्हे का भाई समेत दो लोग जख्मी हो गए है। इस घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह दोनों बदमाश बारात में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर रात कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी और फरार हो गये। इस घटना में प्रद्युमन और चंदन घायल हो गये हैं। प्रद्युमन के जांघ में गोली लगी है। जबकि चंदन के सिर में गोली लगी है। इसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। चंदन दुल्हा का ममेरा भाई बताया जा रहा है और यह रामकृष्णानगर थाने के शेखपुरा का रहने वाला है। जबकि एक और घायल युवक प्रद्युमन टेंट हाउस का कर्मी है। खुद दुल्हा अजय कुमार बिहार पुलिस में कार्यरत है और वर्तमान में आरा में पोस्टेड हैं और उनका घर कंकड़बाग थाने के अशोक नगर रोड नंबर एक में है।
बताया जा रहा है कि, यह घटना बीती रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच की है। जब बरात में दोनों पक्षों का मिलन हो रहा था तभी इस घटना को अंजाम दिया गया है। बारात लगने के कारण हॉल के बाहर सड़क पर लोगों की भीड़ थी।इसी दौरान बाराती में शामिल एक व्यक्ति के पैर पर कार चढ़ गई। इसके बाद बारात में आए लोगों ने कार सवार युवकों के साथ भिड़ गए। दोनों ओर से धक्का-मुक्की हुई।
लेकिन, उस दौरान बारातियों की संख्या ज्यादा थी। इसलिए कार सवार वहां से निकल गए। लेकिन, वहां मौजूद लोगों के अनुसार इन दोनों कार सवार ने बारातियों को यह धमकी दी कि देख लेंगे उसके 10 मिनट बाद बाइक सवार दो युवक पहुंचे और अंधाधुंध गोली चला दी। इसमें एक टेंट वाले चंदन कुमार के सिर में गोली लगी जिसकी स्थिति गंभीर है। दूसरी गोली दूल्हे अजय कुमार के ममेरे भाई प्रद्युमन पासवान के पैर में लगी। दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने कहा कि, कुछ लोगों ने फायरिंग की है, जिसमें दो को गोली लगी है। दोनों फिलहाल इलाजरत हैं। कार का चक्का बाराती के पैर पर चढ़ गया था और इसे लेकर मारपीट हुई थी। फिलहाल पुलिस की टीम फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो गोली का दो खोखा बरामद किया गया है।