1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 02 Dec 2023 03:19:14 PM IST
- फ़ोटो
SEOHAR: खबर शिवहर से आ रही है, जहां शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई। बारात जा रहा दूल्हे का भाई बाइक पर रील बना रहा था। इसी दौरान बाइक से गिरकर उसकी मौत हो गई जबकि दूसरी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर पुल के पास की है।
दरअसल, सीतामढ़ी स्थित मेहसौल चौक से शिवहर के रामपुर यदु के लिए बारात निकली थी। शिवहर नगर थाना क्षेत्र के रसीदपुर पुल के पास सड़क हादसे में आज एक युवक की दर्दनाक मौत हो गया है वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। मृतक युवक की पहचान सीतामढ़ी के मेहसौल चौक निवासी मो. कैसर के रूप में हुई है जबकि घायल का नाम अलताब है।
घायल युवक ने बताया है की मो. कैसर एक हाथ से बाइक चला रहा और दूसरे हाथ से रील बना रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक से गिर गया। बारात में शामिल लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मोहम्मद कैसर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं मो. आफताब को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।