Bullet train in Bihar: बिहार के इस जिले से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण को लेकर आई बड़ी अपडेट PK Sahu Bsf jawan: सीमा पार कर गए BSF जवान PK साहू पाकिस्तान से लौटे सुरक्षित, भारत ने भी पाक रेंजर को सौंपा Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर शहीद रामबाबू को तेजस्वी की श्रद्धांजलि, कहा "सेना का कोई भी जवान हो, उसे मिले शहीद का दर्जा, अमित शाह को लिखूंगा चिट्ठी" CBSE 12th Result 2025 : गया की बेटी ने ने CBSE 12वीं कॉमर्स में 98.8% लाकर मचाया धमाल, बनी पटना रीजन की कॉमर्स टॉपर Alia Bhatt: सोशल मीडिया पर क्यों हो रही आलिया भट्ट की फजीहत, अभिनेत्री ने कान्स डेब्यू भी किया कैंसिल? Trump mediation India Pakistan Ceasefire: ट्रंप की दोबारा मध्यस्थता की कोशिश: बोले- भारत-पाकिस्तान साथ डिनर करें, भारत ने सख्ती से खारिज किया Anita Anand: गीता की शपथ ले कनाडा की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री बनी अनीता आनंद, किया बेहतर दुनिया का वादा Bihar Khurma Traditional sweets: बिहार के भोजपुर का 'खुरमा' बना अंतरराष्ट्रीय स्वाद का प्रतीक, 80 साल पुरानी परंपरा आज भी कायम Bihar News: तेल टैंकर और ट्रेलर की भीषण टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग, ड्राइवर भी झुलसा Parenting Tips after exam result : अगर बच्चों के आये हैं कम मार्क्स ? इस तरह बढ़ाएं उसका आत्मविश्वास, Parenting में काम आएंगे ये Gold Tips!
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 May 2024 10:38:12 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बिहार को स्तब्ध करने वाली खबर आयी है. पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरीय नेता सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है. दिल्ली के एम्स में सुशील कुमार मोदी ने सोमवार की देर शाम आखिरी सांसे ली.
बता दें कि सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीडित थे. करीब डेढ़ महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये लोगों को खुद इस बात की जानकारी दी थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर सुशील मोदी ने लिखा था- "पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित."
उनके पारिवारिक लोगों ने बताया कि पिछले महीने से ही उऩकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन कैंसर इस हद तक फैल चुका था कि उसका इलाज संभव नहीं था. आज देर शाम उन्होंने आखिरी सांसे ली.
सुशील मोदी के निधन की खबर फैलते ही बिहार के सियासी और सामाजिक हलके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी अब हमारे बीच नहीं रहे. पूरे भाजपा संगठन परिवार के साथ-साथ मेरे जैसे असंख्य कार्यकताओं के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है. अपने संगठन कौशल,प्रशासनिक समझ और सामाजिक राजनीतिक विषयों पर अपनी गहरी जानकारी के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिरशांति और परिजनों को इस शोक की घड़ी में सम्बल प्रदान करें.”
सुशील मोदी ने पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव से राजनीति में कदम रखा. उन्होंने छात्र संघ के महासचिव के चुनाव में जीत हासिल की थी. तब उनके धुर राजनीतिक विरोधी लालू यादव अध्यक्ष पद पर जीते थे. जयप्रकाश नारायण की संपूर्ण क्रांति के आह्वान पर सुशील मोदी आंदोलन में कूद पड़े थे और 19 महीने तक जेल में रहे थे. मोदी ने इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लाए गए मीसा कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी और उस कानून की दमनकारी धारा को हटवाने में कामयाब हुए थे.
सुशील मोदी 1990 में पहली बार पटना मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े और लगातार तीन बार जीते. 1996 से 2004 तक सुशील मोदी बिहार विधानसभा में भाजपा के नेता और नेता प्रतिपक्ष रहे. लालू यादव पर पशुपालन विभाग में चारा घोटाला का केस सुशील मोदी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका के जरिए दायर किया था जिसमें बाद में लालू बुरी तरह उलझ गए. 2004 में सुशील मोदी पहली बार संसद पहुंचे, उन्होंने भागलपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी.
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद सुशील मोदी डिप्टी सीएम बने. 2020 तक जब भी नीतीश एनडीए में रहे, वो उनके उप-मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान सुशील मोदी विधान परिषद के सदस्य बनते रहे. 2020 में सुशील मोदी को भाजपा ने बिहार से हटाकर राज्यसभा भेज दिया था.