1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Nov 2021 08:06:20 PM IST
- फ़ोटो
SASARAM: रोहतास के डेहरी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाटा कंपनी के शो रुम में एनसीबी ने छापेमारी की। पटना से पहुंची नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर 150 ग्राम हेरोइन बरामद किया। एनसीबी ने शोरुम के संचालक अभिषेक बोस व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जाता है कि एनसीबी को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि डेहरी में नगर थाना के सामने हेरोइन की खरीद बिक्री की जाती है। एनसीबी की टीम बिना लोकल थाना को सुचित किए ही अचानक बाटा के शो रूम में पहुंच गई। शो रुम की जब तलाशी ली गयी तब 150 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब सात लाख रुपए बतायी जा रही है।
बाटा शो रुम में छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम ने मालिक अभिषेक बोस और उनके भाई रंजू उर्फ कलोल बोस को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।