ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इस विश्वविद्यालय की काया पलट करने की तैयारी, करोड़ों के अनुदान के बाद मिलेंगी ये खास सुविधाएं Bihar News: बिहार पुलिस की जबरन वसूली और धमकाने का बढ़ता तांडव, कब तक सहेंगी आम जनता के ये जुल्म? Bihar Crime News: युवक का गला रेत सुनसान इलाके में फेंका, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस Congress Turkey boycott video: तुर्की पर बहिष्कार के सवाल से कतराए कांग्रेस प्रवक्ता, वीडियो वायरल; बीजेपी ने बताया राष्ट्रविरोधी रवैया Bihar News: "जब रक्षक ही बन जाए भक्षक", पूर्णिया में दारोगा और सिपाहियों ने शख्स को लूटा, अब हुई गिरफ्तारी Bihar crime News: नौबतपुर में अपने गाँव के दालान में बैठा था प्रशांत, अचानक पहुंची Thar… और गोलियों से छलनी कर डाला! Tej Pratap Yadav: मालदीव जाने से पहले कोर्ट ने तेज प्रताप यादव से मोबाइल नंबर क्यों मांगा? जानिए क्या है पूरा मामला! Mithila Haat Bihar: मिथिला हाट की तर्ज पर अब बिहार के इन जिलों में भी हाट का निर्माण, सुविधाएं जान रह जाएंगे हैरान Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप को मिली मालदीव यात्रा की मंजूरी... कोर्ट ने क्यों कहा - मोबाइल नंबर भी दें Bihar weather update: बिहार में 23 जिलों में हीटवेव का अलर्ट, रोहतास सबसे गर्म; 7 जिलों में बारिश की संभावना, 16 मई तक रहेगा ‘हॉट डे’

BDO के पेंशन में 50 फीसदी की कटौती, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Apr 2020 08:51:00 PM IST

BDO के पेंशन में 50 फीसदी की कटौती, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां नीतीश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में तमाम बड़े निर्णय लिए गए हैं. इस बैठक में एक बीडीओ के पेंशन में 50 फीसदी कटौती करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. यानी कि अब उस बीडीओ को आधा पेंशन ही मिलेगा.


नीतीश कैबिनेट में इस फैसले पर मुहर लगी है. सहरसा जिले के तत्कालीन पतरघट बीडीओ नरेश नाथ की बर्खास्तगी के विरुद्ध उच्च न्यायालय पटना की ओर से जारी आदेश के बाद विभागीय अधिसूचना को निरस्त कर दिया गया है. इस फैसले के बाद तत्कालीन पतरघट बीडीओ नरेश नाथ को आधा पेंशन देने का निर्णय लिया गया है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस अहम बैठक में चारा घोटाले में शामिल बिहार पशु चिकित्सा सेवा के पदाधिकारी को सरकारी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता डॉक्टर पिताम्बर झा को बर्खास्त किया गया है. चारा घोटाले में सजायाफ्ता डॉक्टर पिताम्बर झा तब देवघर में भ्रमणशील पशु चिकत्सा पदाधिकारी के पद पर थे. इन्हें बर्खास्त करने की स्वीकृति कैबिनेट से मिल गई है.

इसके साथ ही विधायक, विधान पार्षदों और मंत्रियों के वेतन में 15 फीसदी कटौती करने का बड़ा निर्णय लिया गया है. यानि उन्हें अब 15 फीसदी काट कर  वेतन मिलेगा. कोरोना संकट से जूझ रही नीतीश सरकार ने इसके साथ ही तमाम और बड़े फैसले लिए हैं. नीतीश सरकार की इस बैठक में तमाम बड़े 29 एजेंडों पर मुहर लगी है. सरकार ने अगले एक साल तक विधायकों के वेतन में 15 प्रतिशत की कटौती करने का बड़ा निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण उन्मूलन कोष में कटौती की राशि को जमा करने का निर्णय लिया गया है.कोरोना संकट की महामारी को देखते हुए ही कैबिनेट की आपात बैठक बुलायी गई थी. इस वीडियो कांफ्रेसिंग की मीटिंग में मंत्रियों के आवास या सरकारी दफ्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई थी. सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए कल ही यह फैसला किया गया था. दरअसल नरेंद्र मोदी ने पहले ही सांसदों और मंत्रियों के वेतन में 30 फीसदी कटौती करने के साथ ही सांसद फंड को दो साल के लिए समाप्त कर दिया है. नीतीश कुमार उससे एक कदम आगे बढ़ कर वेतन में 15 फीसदी कटौती का बड़ा निर्णय लिया है.


इस बैठक में नीतीश सरकार ने बिहार में जेल प्रशासन की व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए बड़े निर्णय किये हैं. नीतीश कैबिनेट की बैठक में जेल प्रशासन के अंदर दो नए पदों को सृजित करने का एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में 28 एजेंडों पर लगी मुहर लगी है. इस बैठक में तमाम बड़े निर्णय लिए गए हैं. जिसमें बिहार प्रशासनिक सेवा के दो पोस्ट जेल प्रशासन में सृजित करने का भी निर्णय शामिल है. इस बैठक में तमाम बड़े निर्णय लिए गए हैं. नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में सीतामढ़ी के नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिया गया है. साथ ही मीटिंग में करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है. टैक्स पेमेंट करने वालों को 3 महीने की अवधि बढ़ा दी गई है. कोरोना संकट को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है. इस बैठक में टैक्स पेमेंट करने वालों को 3 महीने की अवधि बढ़ाकर 14 जुलाई 2020 तक की तिथि निर्धारित की गई है. इसके साथ ही GST पे करनेवालों को भी राहत मिलेगी. इस बैठक में दरभंगा के तत्कालीन कृषि सहायक निदेशक  निरंजन कुमार के प्रोन्नति पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. भविष्य में हमेशा के लिए इनके प्रमोशन को रोक दिया गया है.


नीतीश कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. सूबे के अंदर कारा प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए और विभागीय कार्यों के ससमय निष्पादन के लिए यह फैसला लिया है. कारा एवं सेवाएं निरीक्षणालय के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा के उप सचिव और उप निदेशक यानी कि डिप्टी सेक्रेटरी और डिप्टी डायरेक्टर स्तर के दो अतिरिक्त अधिकारियों के पदों को सृजित करने की स्वीकृति दी गई है.


मिली जानकारी के मुताबिक नगर विकास और आवास विभाग में यह फैसला हुआ है. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी जिलान्तगर्त सीतामढ़ी नगर परिषद् और डुमरा नगर पंचायत के 17 मौजों के क्षेत्रों को मिलाकर सीतामढ़ी नगर निगम घोषित किया गया है. साथ ही बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कम्पनी  को 562 करोड़ की राशि देने का फैसला लिया गया है. बगहा, भोरे, दाउदनगर बाराचट्टी बरारी में नया पावर ग्रिड बनाने का भी फैसला लिया गया है. सहरसा में पतरघट के तत्कालीन BDO नरेश नाथ के पेंशन में 50 फीसदी की कटौती करने का भी फैसला लिया गया है.