ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

BDO साहब बनेंगे विधायक, नौकरी से इस्तीफा देने के बाद तेजस्वी ने दिया टिकट

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 01:46:07 PM IST

BDO साहब बनेंगे विधायक, नौकरी से इस्तीफा देने के बाद तेजस्वी ने दिया टिकट

- फ़ोटो

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज बाकी हैं. पहले चरण के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बार चुनाव में कई अफसर विधायक बनने का सपना देख रहे हैं. हालांकि इस रेस में बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही पिछड़ गए. क्योंकि जेडीयू ने उन्हें टिकट नहीं दिया. वहीं दूसरी ओर से बीडीओकी नौकरी से इस्तीफा देने वाले डॉ. गौतम कृष्ण को तेजस्वी ने टिकट दे दिया है.


नवहट्टा प्रखंड के बीडीओ रहे डॉ. गौतम कृष्ण अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. इस्तीफे के बाद इन्होंने आरजेडी की सदस्यता ले ली थी. उम्मीद लगाई जा रही है कि तेजस्वी उनको राजद के टिकट पर चुनावी मैदान में उतार सकते हैं और बिलकुल ऐसा ही हुआ है. तेजस्वी ने इन्हें महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद का उम्मीदवार बनाया है.


डॉ. गौतम कृष्ण को राष्ट्रीय जनता दल से टिकट मिलने के बाद आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा है कि "युवा नेता तेजस्वी जी विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को इस बार राजनीति में मौका दे रहे है. नए दौर में नया बिहार है." आपको बता दें कि गौतम कृष्ण नवहट्टा प्रखंड से बतौर प्रखंड विकास पदाधिकारी के तौर पर अपनी नौकरी की शुरुआत की थी पर भय,भूख व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर प्रशासन और सरकार से टकराव होने लगा और इसी बीच उन्होंने अपने नौकरी से त्याग पत्र देकर चुनाव लड़ने का मन बना लिया.


डॉ. गौतम कृष्ण महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी के रूप में अपना दावा ठोक रहे थे. उन्होंने जिस विधानसभा सीट से दावा किया था, उसी विधानसभा क्षेत्र के एक प्रखंड में डॉ. गौतम कृष्ण एक साल तक बीडीओ की नौकरी कर लोगों का अनवरत सेवा किये. पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण कहते हैं कि कि जो अभी वर्तमान सरकार है उसका सबकुछ उलट-पुलट और भ्रष्टाचार युक्त है.  ईमानदारी से काम करने वालों को प्रताड़ित किया जाता है. इसलिए वह भय, भूख, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जनता के बीत आए हैं. अब देखना लाजिमी होगा कि बीडीओ की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा का प्रण कितना सफल होगा, यह तो आने वाला वक्त तय करेगा.