ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम

Vande Mataram : “वंदे मातरम् के 150 साल: अमित शाह ने पटना से अभियान शुरू किया, बिहार में आज मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियाँ”

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने देशभर में राष्ट्रभावना और एकता का संदेश देने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। वहीं बिहार में आज पीएम मोदी, अमित शाह, योगी और राहुल गांधी की रैलियों से सियासत गरमा गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Nov 2025 11:26:34 AM IST

Vande Mataram : “वंदे मातरम् के 150 साल: अमित शाह ने पटना से अभियान शुरू किया, बिहार में आज मोदी, शाह और योगी की ताबड़तोड़ रैलियाँ”

- फ़ोटो

Vande Mataram : देशभर में आज एक खास संयोग देखने को मिल रहा है—एक ओर राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है, वहीं दूसरी ओर बिहार की चुनावी सरगर्मी भी चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी—सभी आज बिहार की अलग-अलग सभाओं में जनता को संबोधित करेंगे। राष्ट्रभावना, इतिहास और राजनीति का यह संगम देश के राजनीतिक परिदृश्य में आज का दिन खास बना रहा है।


‘वंदे मातरम्’ की ऐतिहासिक यात्रा

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे शक्तिशाली प्रतीकों में से एक ‘वंदे मातरम्’ की रचना 1875 में महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी। मूलतः उपन्यास ‘आनंदमठ’ का हिस्सा रहा यह गीत, मातृभूमि की भक्ति और राष्ट्रीय एकता का अमर स्वर बना। 1896 में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार इसे सुरों में पिरोकर प्रस्तुत किया, जिससे यह पूरे देश में गूंज उठा।


1905 के बंग-भंग आंदोलन से लेकर आज़ादी की अंतिम लड़ाई तक यह गीत भारतवासियों की आत्मा में समा गया। क्रांतिकारी लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों ने इससे प्रेरणा ली। ‘वंदे मातरम्’ ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ प्रतिरोध का नारा बना—एक ऐसी पुकार जिसने लाखों भारतीयों के हृदय में स्वाधीनता का ज्वार भर दिया।


स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 1950 में इसे राष्ट्रगीत का दर्जा दिया। यह गीत न केवल भारतीय मिट्टी, संस्कृति और मातृभूमि के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह आज भी देश की एकता, गौरव और अस्मिता का प्रतीक बना हुआ है।


अमित शाह ने पटना से किया राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारंभ

‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने इसे “राष्ट्रभावना, स्वाधीनता के इतिहास और सांस्कृतिक एकता का उत्सव” बताते हुए देशव्यापी कार्यक्रमों की शुरुआत की है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना स्थित भाजपा मुख्यालय से इस अभियान का शुभारंभ किया। पार्टी का उद्देश्य है कि आने वाले महीनों में इस अभियान के माध्यम से देशभर में गीत के इतिहास और महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए।


बिहार में आज सियासी पिच पर गरमी—पीएम मोदी, अमित शाह, योगी और राहुल गांधी मैदान में

इस राष्ट्रव्यापी आयोजन के समानांतर बिहार की राजनीति भी आज अपने शिखर पर है। पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान पूरा हो चुका है और अब दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होने वाली है। इसके लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज औरंगाबाद और भभुआ में दो बड़ी रैलियाँ करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था और जनसभा की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इससे पहले, 6 नवंबर को अररिया के फारबिसगंज में उन्होंने जोशपूर्ण रैली की थी, जहाँ उन्होंने मैथिली भाषा में जनता से संवाद करते हुए कहा, “मैं नेता बनकर नहीं, आपके परिवार का सदस्य बनकर आया हूँ।” उनके भाषण में विकास के वादों के साथ-साथ विपक्ष पर तीखे प्रहार जारी रहे।


पूर्णिया में अमित शाह का रोड शो—सीमांचल में भाजपा की नई रणनीति

पूर्णिया, जिसे कभी पप्पू यादव का गढ़ माना जाता था, आज अमित शाह के भव्य रोड शो का गवाह बनेगा। सीमांचल का यह इलाका अब भाजपा की रणनीतिक दृष्टि से केंद्र में है। शाह आज भागलपुर जिले में दो बड़ी जनसभाएँ भी करेंगे—पहली दोपहर 1:30 बजे पीरपैंती के हाई स्कूल मैदान में, और दूसरी 2:45 बजे बिहपुर के जयरामपुर उच्च विद्यालय मैदान में। इन सभाओं में वे बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।


योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी भी रैलियों में व्यस्त

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रक्सौल में जनसभा करेंगे। भाजपा ने पूरे दिन के लिए सभाओं और रोड शो की लंबी श्रृंखला तय की है, जिससे दूसरे चरण के प्रचार को अंतिम गति दी जा सके।उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज बिहार में रैलियाँ करेंगे। पार्टी का फोकस महागठबंधन को मजबूत बनाकर भाजपा की चुनौती का सामना करने पर है। राहुल गांधी के भाषणों में रोजगार, महंगाई और किसान मुद्दे प्रमुख रहेंगे।


राष्ट्रगीत और राजनीति—भावना और रणनीति का संगम

आज का दिन भारत के लिए प्रतीकात्मक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है। एक ओर ‘वंदे मातरम्’ जैसे अमर राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव, जो देश की आत्मा और संस्कृति का प्रतीक है; दूसरी ओर बिहार की सियासी सरगर्मी, जो लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। राष्ट्रभक्ति और राजनीति का यह अद्भुत संगम आज भारतीय जनमानस में नई ऊर्जा, जोश और विचार का संचार कर रहा है।