1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 02 Feb 2020 03:31:38 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से आ रही है. यहां पर प्रेम प्रसंग में दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा के प्रसाद खाने के बहाने प्रेमिका के परिजनों ने दोनों युवकों क अपने घर बुलाया था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र की है
नाराज लोगों ने थाने को घेरा
हत्या से नाराज दोनों युवकों के परिजनों ने थाने का घेराव कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है. मृतकों की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के नूरजमापुर निवासी विक्की कुमार और छोटू कुमार के रूप में की गई है. एनएच-31 के किनारे जानीपुर ढ़ाला के समीप दोनों युवक की लाश दोपहर बगीचा से बरामद किया गया है. दोनों युवक की गला रेतकर हत्या की गई है.
6 माह पहले हुई थी शादी
एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में दोनों की हत्या की गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. बताया जा रहा है कि करीब छह माह पहले विक्की कुमार ने बड़ी बलिया निवासी अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी में उसके दोस्त छोटू कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद रविवार को बगीचा में दोनों दोस्त की लाश बरामद की गई है. जिसके बाद दोनों परिवार के साथ साथ इलाके में सनसनी फैल गई है.