1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 03 Feb 2020 09:50:59 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: युवक अपने इलाके में अवैध शराब कारोबार का विरोध करता था. जिसके कारण गुस्से में शराब कारोबारी ने बुरी तरह से उसकी पिटाई कर दी. युवक को गंभीर स्थिति में सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेदपुर की है.
घायल युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजौड़ा जिनेदपुर निवासी का बेटे पप्पू चौधरी बताया जा रहा है. पान मसाला और सिगरेट की आड़ में कारोबारी अवैध शराब का धंधा चला रहा था. जब इस धंधे का विरोध एक ग्रामीण युवक ने की तो ग्रामीण अशोक सिंह का पुत्र मुरारी सिंह ने युवक की जमकर पिटाई करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जांच अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि घटना की सूचना लोगों द्वारा मोबाइल फोन पर मिली थी कि कुछ लोग मोहल्ले में अवैध शराब की धंधा करता हैं. जब एक युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया है. उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही जब पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई तो घटनास्थल पर युवक को घायल पाया गया जिसे तत्क्षण इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
जांच के दौरान आरोपी के दुकान से 19 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद करते हुए पुलिस उसके घर की तलाशी भी ली. हालांकि इस दौरान अवैध कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा. जांच अधिकारी ने बताया कि इस धंधे में लिप्त 4 कारोबारियों को चिन्हित कर लिया गया है जिसके ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है.