बेगूसराय में ट्रेन से कटकर इंटर के छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Mon, 04 Jan 2021 04:13:47 PM IST

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर इंटर के छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में ट्रेन से काटकर छात्र की दर्दनाक मौत हो गई.  मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखो स्टेशन के समीप की है. मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सादपुर चौकी निवासी विभूति कुमार के बेटे अंकित कुमार के रूप में की गई है. 


परिजनों ने बताया कि मृतक सन्हा हॉल्ट से 03359 सहरसा-पटना पैसेंजर ट्रेन में बैठकर बेगूसराय आ रहा था. उसी दौरान लाखो स्टेशन के नजदीक ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक छात्र उषा भुजंगी कॉलेज साहेबपुर कमाल में 12वीं का छात्र था और बेगूसराय में किराये का घर लेकर पढ़ाई करता था.


इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल रेलवे पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.