बेलगाम बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत

1st Bihar Published by: SONU Updated Mon, 31 Oct 2022 08:22:32 PM IST

बेलगाम बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत

- फ़ोटो

NAWADA: नवादा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से आक्रशित लोगों ने नवादा-जमुई मार्ग को जाम कर दिया जिससे यातायात बुरी तरह से बाधित हो गया। 


घटना पकरीबरवा के मेघपुर गांव के पास की है। मौके पर पहुंची पकरीबरावां थाना पुलिस आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है। बाइक सवार दोनों युवक कहां का कहने वाला था और कहा जा रहा था इसका पता अब तक नहीं चल पाया है। दोनों युवकों की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।