1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 May 2022 06:43:40 PM IST
- फ़ोटो
BHOJPUR: बाइक सवार दो शिक्षकों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी। दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक थे जो बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल जा रहे थे। स्कूल जाने के दौरान सामने से आ रही बेलगाम ट्रैक्टर ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। घटना भोजपुर-अरवल मुख्य मार्ग के उदवंतनगर थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण एकौना गांव की है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद से 37 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ दिवाकर के रूप में हुई है। दोनों शिक्षक पुराने मित्र थे और अगिआवं प्रखंड के पवना हाईस्कूल में शिक्षक के तौर पर तैनात थे।
बुधवार की सुबह दोनों एक बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे तभी सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों दोस्तों की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घटना से दोनों परिवारों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।