BIHAR: बड़हरा के तुर्की गांव में महिला चौपाल का आयोजन, सोनाली सिंह ने कहा..'अब बदलाव महिलाओं की ताकत से होगा' Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुआ पटना जिला प्रशासन, इस दिन से शुरू होगा हथियारों का वेरिफिकेशन Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Viral Video: वायरल वीडियो कांड में BJP बड़ा एक्शन, पार्टी से निकाले गए बब्बन सिंह रघुवंशी; डांसर के साथ पार कर गए थे सारी हदें Life Style: ये तीन फूड्स खाए तो पड़ सकते हैं लेने के देने, शरीर के लिए हैं काफी खतरनाक; जानिए... DARBHANGA: राहुल गांधी पर 2 केस दर्ज, 20 नामजद कांग्रेस नेता और 100 अज्ञात के खिलाफ भी प्राथमिकी Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar News: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने की हाई लेबल मीटिंग, अधिकारियों को दिए यह निर्देश Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, BLA प्रशिक्षण का तीसरा चरण सम्पन्न
1st Bihar Published by: Updated Fri, 04 Mar 2022 05:40:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : भागलपुर के काजवली चक इलाके में हुए ब्लास्ट की जांच के आदेश दिए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। भागलपुर के एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तातारपुर थानाध्यक्ष सुधांशु कुमार को निलंबित कर दिया है। डीजीपी एसके सिंघल ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से पटाखा बनाने का काम किया जा रहा था और शुरुआती जांच में इसी के कारण हादसे की जानकारी सामने आ रही है। जिसे बड़ी लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।
पूरे मामले पर डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि जिस घर में ब्लास्ट हुआ उसकी मालिक लीलावती देवी हैं। मो. आजाद ने उनसे घर खरीद लिया था लेकिन लीलावती देवी अपने परिवार के साथ उसी मकान में किराए पर रहती थी। लीलावती देवी का परिवार पहले से ही पटाखा बनाने का काम करता था।
इन लोगों के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस नहीं था और वे अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम करते थे। डीजीपी ने बताया कि विस्फोट में लीलावती देवी के घर के पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं पड़ोसी महेन्द्र मंडल के घर के तीन लोगों की इस ब्लास्ट में मौत हुई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पटाखा बनाने के रैपर, बड़ी मात्रा में बारूद के साथ अन्य सामानों को बरामद किया गया है। इलाके के थानाध्यक्ष की जानकारी के बिना कैसे अवैध रूप से पटाखा बनया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में थानाध्यक्ष की लापरवाही सामने आई है। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विस्फोट की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली थी। इससे पहले ब्लास्ट की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की थी और घटना पर दुख व्यक्त किया था।
गौरतलब है कि बिहार के भागलपुर में बम बनाते समय हुए विस्फोट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शहर के काजवली चक इलाके में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे बम फटने से चार घर ढह गए थे। पुलिस को मलबे से 5 किलो बारूद और काफी संख्या में लोहे की कीलें मिली हैं। इस वजह से पुलिस बम ब्लास्ट के एंगल से भी जांच कर रही है।