1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Wed, 10 Jun 2020 06:04:15 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : भागलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बम ब्लास्ट में एक की मौत हुई है। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है। जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।
मधुसूदन थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में एक बगीचे में बम ब्लास्ट की घटना हुई है।घटना में एक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया है। घटनास्थल पर पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घायल को इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटनास्थल पर कई पान मसाला के मिले हैं। संभावना जताई जा रही है के डब्बे में बम हो सकता है।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है जबकि घायल की पहचान बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज निवासी स्व दुर्गा प्रसाद मोदी के पुत्र गुगला मोदी उर्फ नवल कुमार मोदी के रूप में हुई है।मौके पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है।