FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत IPL 2025: प्लेऑफ्स से पहले RCB के लिए खुशखबरी, चैंपियन गेंदबाज ने किया टीम में वापस लौटने का ऐलान Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शादी का निबंधन अब आसान; लागू होगा हिंदू विवाह अधिनियम 1955 India: अर्थव्यवस्था के मामले में अब भारत से आगे मात्र 3 देश, तीसरे पायदान तक जाने में नहीं लगेगा ज्यादा समय Bihar Rain: आज इन जिलों में बारिश-वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से विशेष अपील छपरा में हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर के नीचे फेंका, जेल में तैनात सिपाही पर मर्डर का आरोप BIHAR CRIME: मुजफ्फरपुर की बेटी की शिवहर में हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार वाल्मीकिनगर में VIP आईटी सेल की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति, पार्टी प्रमुख ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दिया जोर Bihar Crime News: रेप और मर्डर केस के दोषी को उम्रकैद की सजा, भारतीय न्याय संहिता के तहत भोजपुर में आया पहला बड़ा फैसला BIHAR: छपरा में गैंगरेप के बाद 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, स्कूल से घर लौटने के दौरान 5 बहसी दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम
1st Bihar Published by: Updated Sat, 29 Jan 2022 07:08:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे भगवान भरोसे चल रही है इसका सबूत आज सरकार को ही मिल गया. पटना में स्वास्थ्य विभाग के ठिकानों पर डीएम ने चेकिंग करायी, पता चला-डॉक्टर समेत 37 कर्मचारी अस्पताल से गायब हैं. ये हाल तब है जब सूबे में कोरोना को लेकर हाई अलर्ट है औऱ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है.
डीएम के निर्देश पर छापेमारी
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों का हाल जानने के लिए छापेमारी करायी. डीएम ऑफिस के धावा दल ने पटना के सिविल सर्जन कार्यालय के साथ-साथ गर्दनीबाग में स्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों पर छापा मारा. दिन के पौने 11 बजे छापेमारी हुई. पता चला कि डॉक्टर सहित 37 कर्मचारी गायब हैं. स्वास्थ्य के बडे अधिकारियों के दफ्तर में ही भारी अराजक माहौल पाया गया.
सिविल सर्जन ऑफिस से 22 गायब मिले
डीएम ऑफिस के छापेमार दल ने पटना जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख यानि सिविल सर्जन ऑफिस में छापेमारी की तो. पता चला सिविल सर्जन कार्यालय के 22 कर्मचारी गायब हैं. सिविल सर्जन ऑफिस के उपर ही जिले के सारे अस्पतालों की निगरानी से लेकर वहां इलाज की व्यवस्था की देखभाल करने का जिम्मा होता है. लेकिन वहीं से 22 कर्मचारी गायब थे. डीएम की टीम ने सिविल सर्जन के बाद दूसरे नंबर के पदाधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में भी छानबीन की. पता चला कि कार्यालय से 8 कर्मचारी गायब हैं.
वैक्सीनेशन ऑफिस से भी कर्मचारी गायब
सूबे में कोरोना को लेकर वैक्सीनेशन चल रहा है औऱ ये सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जिले में वैक्सीनेशन के काम की देखभाल का जिम्मा प्रतिरक्षण कार्यालय का होता है. डीएम के धावा दल ने जब प्रतिरक्षण कार्यालय में छापा मारा तो 8 लोग गायब रहे मिले. डीएम ने प्रतिरक्षण कार्यालय से कर्मचारियों के गायब रहने के मामले को गंभीरता से लिया है.
डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों की छानबीन करने वाले धावा दल ने इसकी रिपोर्ट पटना डीएम को दे दी है. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने छापेमारी में गायब पाये गये डॉक्टर और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. उन्होंने ऐसे सभी कर्मियों को ऑफिस से गायब होने का कारण बताने को भी कहा है. डीएम ने कहा है कर्मचारियों और डॉक्टर का गायब होना अनुशासनहीनता के साथ कर्तव्य के प्रति बड़ी लापरवाही है. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.