ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में मोबाइल की फ्लैश लाइट में परीक्षा देते दिखे परीक्षार्थी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में मोबाइल की फ्लैश लाइट में परीक्षा देते दिखे परीक्षार्थी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल health tips : तनाव से मुक्त होकर पाना चाहते हैं बेहतर नींद तो सुबह सुबह उठकर करें ये काम ... Bihar police transfer court stay: बिहार में 19858 सिपाहियों को राहत! हाईकोर्ट ने रोका तबादला आदेश Swamy In Patna: "पाकिस्तान की और पिटाई करनी थी मगर नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के डर से युद्धविराम कर दिया", सुब्रमण्यम स्वामी का PM पर तीखा हमला Bihar News: रंगदारी और मारपीट के आरोप मामले में थानाध्यक्ष निलंबित, एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार हुई कार्रवाई Bihar Police: बिहार में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे ऐसे पुलिस अफसर, मुख्यालय ने जारी किया नया फरमान Bihar News: इस जिले में बनेगा शानदार फोरलेन, 17 KM लंबे रिंग रोड का भी होगा निर्माण Bihar News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत, पिछले कुछ वर्षों में हुआ इतने बाघों का नुकसान Bihar corruption news:यहाँ कोई झुग्गी नही ... फिर भी पास हो गए 49 करोड़! फर्जीवाड़े का खुलासा ,निगरानी में केस दर्ज

भाई और बहन का त्योहार रक्षा बंधन कल, बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sat, 21 Aug 2021 07:02:09 PM IST

भाई और बहन का त्योहार रक्षा बंधन कल, बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

- फ़ोटो

DESK: रक्षाबंधन भाई-बहन का पावन त्योहार है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत ज्यादा महत्व है। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का यह त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई की कलाई में राखी बांधती हैं। जिसके बाद भाई बहन को उपहार देता है और आजीवन बहन की रक्षा का संकल्प लेता हैं। इसे लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। राखी को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है। खरीददारी को लेकर पटना के बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। 



रविवार यानी कल भाई और बहन का त्योहार रक्षा बंधन की तैयारी में लोग जुटे हुए है। रक्षा बंधन में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्रियों की खरीददारी में लोग जुटे हैं। रक्षाबंधन के पर्व में राखी बांधने से पहले बहनें पूजा की थाली तैयार करती हैं। पूजा की थाली में 5 चीजों का होना बहुत जरूरी होता है। राखी, रोली, चावल, मिठाई और आरती के लिए दीपक थाली में बहनें रखती है और भाई को राखी बांधती है। इस बार 22 अगस्त यानी कल रविवार को रक्षा बंधन पड़ा है। पूरे देश में भाई और बहन का यह त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। रविवार को भी इस पर्व को लोग धूमधाम के साथ मनाएंगे। इसे लेकर खरीदारी शुरू हो गयी है।


मिठाई की दुकाने तरह-तरह की मिठाईयों से सजी हुई है वही राखी की दुकान में भी कई तरह की राखियां देखी जा रही है। जिसकी खरीदारी की जा रही है। सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है। खरीददारी को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है। लोग बढ़चढ़ कर राखी के इस त्योहार को सेलिब्रेट करने लिए खरीदारी कर रहे हैं। हर घर में रक्षाबंधन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 



इस बार सावन पूर्णिमा के दिन अमृत योग है। अमृत योग में रक्षाबंधन मनाने से भाई बहन दोनों को दीर्घायु की प्राप्ति होती है। श्रावण पूर्णिमा होने के कारण इस दिन लोग अपने अपने घरों में विशेष पूजा अर्चना भी करते हैं। रक्षा बंधन के दिन बहनें भाई की आरती उतारती है कलाई में राखी बांधती है और भाई आजीवन बहन की रक्षा का संकल्प लेता हैं।



रक्षा बंधन पर इस बार बाजार में त्यौहार की रौनक भले ही कोरोना की भेंट चढ़ गई हो पर भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन कोरोना वायरस पर भारी पड़ा है। कोरोना संक्रमण के बीच सरकार का गाइड लाइन को पालन करते बहन भी अपने भाई की कलाई पर कोरोना टिका लगाने और मास्क पहनने का सन्देश लिए भाई को राखी बांधने का फैसला लिया है !बहने कोरोना के ख़ौफ़ के बीच राखी खरीद रही है ! पटनासिटी के पच्छिम दरवाजा स्थित राखी के दुकानों में पिछले वर्ष की तरह इस बार भी शोशल डिस्टेंस के साथ राखी की खरीदारी की जा रही है।



दुकानदार का कहना है कि इस बार वैक्सीन और मास्क इंडिकेट करने वाली राखी की डिमांड है और इस तरह की राखी की बिक्री हो रही है !बहने इस तरह की राखी भाइयो के कलाई पर बांध कर ,भाई के साथ - साथ समाज के लोगो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रही है ताकि राखी के सन्देश के जरिये सभी लोग मास्क लगाए और कोरोना का वैक्सीन ले। खुद भी सुरक्षित रहे और परिवार के लोगों को भी सुरक्षित रखें।