SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sat, 16 Sep 2023 06:10:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि नीतीश और लालू का गठबंधन, तेल और पानी की तरह है। तेल और पानी कभी एक नहीं हो सकते लेकिन हां, तेल पानी को गंदा जरूर कर देता है। अमित शाह के इस बयान पर पलटवार करते हुए बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि इन लोगों का बस एक ही उद्धेश्य है कि कैसे भाई को भाई से लड़ाया जाए और कैसे समाज में नफरत फैलायी जाए। अमित शाह के बिहार में जनसभा करने से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है और इससे बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इन लोगों ने हनुमान जी पर चर्चा छेड़ा था। उसका बाद क्या कुछ हुआ सबने देखा। हनुमान जी का गदा नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लग गया। बिहार में भी बाबा हरिहर नाथ का प्रकोप अब बीजेपी को लगेगा। तेजप्रताप यादव ने कहा कि हम किसी को बुरा भला नहीं बोल रहे है लेकिन अमित शाह जिस मकसद से झंझारपुर आए हैं वो मकसद हमें मालूम है। जो कभी पूरा होने वाला नहीं है।
सनातन धर्म को लेकर पूछे गये सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत का होना चाहिए। इंसान धर्म को हम मानते हैं। भाईचारा धर्म को हम मानने वाले हैं। आपस में मिल-जुलकर रहते हैं। इंसान धर्म को हम मानते हैं। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर कहा कि मंत्री जी क्या बोल रहे हैं क्या नहीं बोल रहे है उनके बयान पर नहीं जाना चाहते। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि इस तरीके का बयान किसी को नहीं देना चाहिए। इस तरह के बयानों से मंत्री चंद्रशेखर को बचना चाहिए। इंसान धर्म की जो बात करेगा हम उसके साथ हैं। जो इंसान धर्म की बात नहीं करेगा वहां हम नहीं है।
तेजप्रताप ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा वाले संविधान को मिटा देना चाहते हैं। नया पार्लियामेंट हो या पुराना पार्लियामेंट नींव तो शुरू से वही है। पार्लियामेंट में नए ड्रेस कोड पर कहा कि ड्रेस से लोगों का सोच तो नहीं बदल सकते। कपड़ा जो भी पहनिए मायने नहीं रखता मायने यह रखता है कि आपकी सोच कैसी है। तेजप्रताप ने कहा कि इंडिया को बिहार और पूरे देश की जनता ने सराहा है। आगामी चुनाव में एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे।
वही मीडिया कर्मियों ने जब पूछा कि तेजस्वी जी को सीएम कब बना रहे हैं? पत्रकारों के इस सवाल पर तेजप्रताप भड़क गये कहा देखिये फिर फालतू की बात आप कर रहे हैं। सीएम तो चाचा जी है अभी तेजस्वी जी डिप्टी सीएम हैं। यदि मीडिया के लोगों को पीएम बनने का मन है तो बन जाइए।