ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

भाकपा माले की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली आज : महागठबंधन में ताकत दिखाने की होड़, कल से महाधिवेशन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Feb 2023 07:33:56 AM IST

भाकपा माले की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली आज : महागठबंधन में ताकत दिखाने की होड़, कल से महाधिवेशन

- फ़ोटो

PATNA : भाकपा माले की लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ रैली गांधी मैदान में आज यानि बुधवार को होगी। रैली में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता पटना पहुंचने चुके हैं। इसको लेकर राजधानी पटना का नेहरू पथ और गांधी मैदान का इलाका लाल झंडे से पट गया है। महागठबंधन में शामिल इस दल ने महाधिवेशन से पहले होने वाली रैली के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इस रैली में पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य रैली के मुख्य वक्ता होंगे। 


इस रैली को लेकर पार्टी नेताओं पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह और वी. शंकर ने बताया कि रैली के बाद एसकेएम सभागार में महाधिवेशन का उद्घाटन सत्र 16 फरवरी से शुरू होगा। यह 21 फरवरी तक चलेगा। इसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल होंगे। रैली को झारखंड के विधायक विनोद कुमार सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व पूर्व विधायक राजाराम सिंह, अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा, बिहार में विधायक दल के नेता महबूब आलम भी रैली को संबोधित करेंगे। 


इसके साथ ही मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस), आरएमपीआई- पासला (पंजाब), लाल निशान पार्टी व सत्यशोधक कम्युनिस्ट पार्टी (महाराष्ट्र) आदि सहयोगी पार्टियों के नेता भी रैली में शामिल होंगे। 


बताया जा रहा है कि, महाधविशेन में देश व राज्य के सामने मौजूद ज्वलंत जन समस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई, वास-आवास से विस्थापन, स्वास्थ्य-शिक्षा-सम्मानपूर्ण, महिलाओं पर बढ़ती हिंसा, सांप्रदायिक भेदभाव-नफरत-उन्माद और बटाईदार किसानों की दुर्दशा मुख्य मुद्दा होगा। इसके अलावा स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अडानी-अंबानी को छूट जैसे मुद्दे भी उठेंगे। इसके अलावा पार्टी संविधान और कार्यक्रम पर भी विचार किया जाएगा।


आपको बताते चलें कि, रैली में युवाओं, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण युवाओं, कामकाजी महिलाओं, मजदूरों, फुटकर दुकानदार सहित सभी वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी। 16 फरवरी को एसकेएम में पार्टी की 11 वें महाधिवेशन सत्र में भाकपा के महासचिव डी राजा, माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व सांसद मो. सलीम सहित वामदलों के नेता शामिल होंगे।18 फरवरी को महाधिवेशन के मंच से लोकतंत्र व संविधान की रक्षा और विपक्षी एकता के लिए राष्ट्रीय कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।