ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां

भारत-चीन झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए, सेना ने की आधिकारिक पुष्टि, चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Jun 2020 10:39:40 PM IST

भारत-चीन झड़प में 20 सैनिक शहीद हुए, सेना ने की आधिकारिक पुष्टि, चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर

- फ़ोटो

DESK : भारत-चीन की सीमा पर कल रात वो हुआ जो पिछले 45 साल में नहीं हुआ था. सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. इस हिंसक झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर आ रही है. भारतीय सेना ने अपने 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है.


दरअसल आज दिन में समाचार एजेंसियों और सैन्य सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक एक कर्नल समेत 3 भारतीय जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही थी. लेकिन रात के लगभग 10 बजे समाचार एजेंसी एएनआइ ने सेना के सूत्रों के हवाले से 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है.


भारतीय सेना का आधिकारिक बयान
उधर रात के लगभग साढ़े 10 बजे भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. सेना ने स्वीकार किया है कि चीन के साथ कल देर रात हुई घटना में 20 सैनिक शहीद हो गये हैं. सेना ने कहा है कि भारतीय सेना अपनी सीमा की रक्षा के लिए तत्पर है और हर हालत से निपटने के लिए तैयार है.


चीनी सेना ने किया धोखे से वार
सैन्य सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक चीनी सेना ने धोखे से वार किया. पिछले कई दिनों से गलवन घाटी में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी. चीन ने विवादित इलाके से सैनिकों को हटाने की बात कही थी. लेकिन सोमवार की रात भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि चीनी सैनिक लगातार विवादित इलाके में जमे हैं और वहां पर और युद्ध के सामान जुटाये जा रहे हैं. भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई घंटे तक पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से जबरदस्त झड़प हुई. एलएसी पर हुई इस हैरतअंगेज घटना में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की खबर मिल रही है. वहीं, चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबरें हैं.


उधर आज दिन में भारत ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि इस घटना के लिए चीन का रवैया जिम्मेवार है. भारत सरकार ने साफ कर दिया कि तनाव घटाने के लिए वह बातचीत को राजी है मगर चीन की ऐसी हरकतों का भी भारत माकूल जवाब देगा. इस रुख के जरिये भारत ने चीन को एक तरह से साफ संदेश दे दिया है कि सैन्य बल की ताकत के सहारे सीमा विवाद को नये सिरे से लिखने की चीन की चालबाजी उसे कतई स्वीकार नहीं होगी.


45 साल बाद ऐसी घटना
भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प की ये घटना इस लिहाज से असाधारण है क्योंकि 45 सालों बाद पहली बार सीमा विवाद में एलएसी पर ऐसी घटना हुई है. 20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला किया गया था। इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन बॉर्डर पर हमारे सैनिकों की शहादत हुई है.