गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल
1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Jun 2020 10:39:40 PM IST
- फ़ोटो
DESK : भारत-चीन की सीमा पर कल रात वो हुआ जो पिछले 45 साल में नहीं हुआ था. सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए. इस हिंसक झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर आ रही है. भारतीय सेना ने अपने 20 जवानों के शहीद होने की पुष्टि कर दी है.
दरअसल आज दिन में समाचार एजेंसियों और सैन्य सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक एक कर्नल समेत 3 भारतीय जवानों के शहीद होने की जानकारी मिल रही थी. लेकिन रात के लगभग 10 बजे समाचार एजेंसी एएनआइ ने सेना के सूत्रों के हवाले से 20 भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर दी है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है.
भारतीय सेना का आधिकारिक बयान
उधर रात के लगभग साढ़े 10 बजे भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. सेना ने स्वीकार किया है कि चीन के साथ कल देर रात हुई घटना में 20 सैनिक शहीद हो गये हैं. सेना ने कहा है कि भारतीय सेना अपनी सीमा की रक्षा के लिए तत्पर है और हर हालत से निपटने के लिए तैयार है.
चीनी सेना ने किया धोखे से वार
सैन्य सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक चीनी सेना ने धोखे से वार किया. पिछले कई दिनों से गलवन घाटी में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत चल रही थी. चीन ने विवादित इलाके से सैनिकों को हटाने की बात कही थी. लेकिन सोमवार की रात भारतीय सेना की पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा कि चीनी सैनिक लगातार विवादित इलाके में जमे हैं और वहां पर और युद्ध के सामान जुटाये जा रहे हैं. भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच कई घंटे तक पत्थरबाजी और लाठी-डंडे से जबरदस्त झड़प हुई. एलएसी पर हुई इस हैरतअंगेज घटना में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की खबर मिल रही है. वहीं, चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की खबरें हैं.
उधर आज दिन में भारत ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा था कि इस घटना के लिए चीन का रवैया जिम्मेवार है. भारत सरकार ने साफ कर दिया कि तनाव घटाने के लिए वह बातचीत को राजी है मगर चीन की ऐसी हरकतों का भी भारत माकूल जवाब देगा. इस रुख के जरिये भारत ने चीन को एक तरह से साफ संदेश दे दिया है कि सैन्य बल की ताकत के सहारे सीमा विवाद को नये सिरे से लिखने की चीन की चालबाजी उसे कतई स्वीकार नहीं होगी.
45 साल बाद ऐसी घटना
भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प की ये घटना इस लिहाज से असाधारण है क्योंकि 45 सालों बाद पहली बार सीमा विवाद में एलएसी पर ऐसी घटना हुई है. 20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुलुंग ला में असम राइफल की पैट्रोलिंग पार्टी पर एम्बुश लगाकर हमला किया गया था। इसमें भारत के 4 जवान शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन बॉर्डर पर हमारे सैनिकों की शहादत हुई है.