भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से : बोले तेजस्वी..इस बार BJP का इलेक्शन लीक कर देंगे युवा

भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से : बोले तेजस्वी..इस बार BJP का इलेक्शन लीक कर देंगे युवा

PATNA : चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मीडिया से उन्होंने बातचीत की। कहा कि देश की जनता कह रही है कि 2024 में बदलाव होना चाहिए। भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से।


केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि खासतौर पर जो युवा है जिनका पेपर लीक हुआ है इस बार वो कह रहे है कि बीजेपी का इलेक्शन लीक कर देंगे। क्योंकि वो काम की बात नहीं करते है केवल झूठ बोलते रहते हैं, समाज में जहर घोलते रहते हैं लोगों को बांटना और नाकारात्मक राजनीति करना यही इन लोगों का काम है।


सीतामढ़ी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मां सीता की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाएंगे। अमित शाह के इस बयान पर तेजस्वी ने कहा कि सीतामढ़ी में जानकी मंदिर तो हम ही बना रहे हैं। अभी 17 महीने जब पर्यटन मंत्री थे तब इसे हमने ही पास किया था। यदि यकीन नहीं हो रहा होगा तो फाइल दिखा देंगे। 


उन्होंने मीडिया से कहा कि जो फाइल देंगे उसे जरा अमित शाह को भी दिखा दिजिएगा। तेजस्वी ने आगे कहा कि अमित शाह जी आप तो जुमला वाला पार्टी हैं। बिहार के लोगों को अच्छी शिक्षा चाहिए। अच्छे अस्पताल चाहिए। नौकरी चाहिए। गरीबी और महंगाई से मुक्ति चाहिए। पलायन से मुक्ति चाहिए। किसानों की आय दोगुनी होनी चाहिए। बिहार के लोग इन समस्याओं से जूझ रहे हैं और अमित शाह मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं। जबकि जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर उनको बात करनी चाहिए थी।