ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

भतीजे के टेडी बियर में छिपाकर रखा था शराब, स्कैनर की मदद से किया गया बरामद, चाचा भी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 13 Aug 2023 03:19:42 PM IST

भतीजे के टेडी बियर में छिपाकर रखा था शराब, स्कैनर की मदद से किया गया बरामद, चाचा भी गिरफ्तार

- फ़ोटो

CHAPRA: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। शराब के अवैध कारोबार के लिए तस्कर रोज नए-नए तिकड़म आजमाते हैं। कभी वाहनों में तहखाना बनाते है तो कभी एम्बुलेंस में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं। इसके पीछे की वजह शराब से मोटी कमाई का होना बताया जा रहा है। इस बार छपरा में शराब तस्करों ने बच्चों के खिलौनों को भी नहीं छोड़ा है। 


बच्चों के टेडी बियर से अंग्रेजी शराब की  ट्रेटा पैक और केन बियर बरामद किया गया है। बच्चों के खेलने वाले खिलौने से शराब मिलने से पुलिस भी हैरान रह गयी। पुलिस वाले भी सोचने लगे कि शराब जो ना कराये। लेकिन हम भी इन्हें पकड़ने के लिए तैयार बैठे है। ये डाल-डाल चलेंगे तो हम पात-पात चलेंगे। पुलिस की नजर से शराब तस्कर नहीं बच सकते। बताया जाता है कि टेडी बियर में शराब छिपाकर बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से छपरा ऑटो से लाया जा रहा था। टेम्पू में चाचा और भतीजा बैठा हुआ है। 5 साल के भतीजे के हाथ में टेडी बियर था। उत्पाद विभाग की नजर टेडी बियर पर गयी। पुलिस ने जब उसे उठाया तो हैरान रह गयी। अमूमन टेडी बियर हल्का होता है इसमें वजन नहीं होती लेकिन बच्चे के पास जो टेडी बियर है उसका वजन इतना था कि उठाने से भी नहीं उठ रहा था। पुलिस को शक हो गया कि इसमें कोई सामान रखा हुआ है। 


पुलिस ने स्कैनर से जब इसकी जांच की तो टेडी बियर के अंदर से अंग्रेजी शराब की 21 टेट्रा पैक और 12 केन बियर बरामद हुआ। पुलिस ने बच्चे के चाचा को गिरफ्तार कर लिया। फिर बच्चे के पिता को बुलाया गया। जिसके बाद बच्चे को उनके हवाले किया गया। बताया जाता है कि बच्चे का चाचा पहले भी शराब की तस्करी में जेल जा चुका है। शराब में कमाई अधिक होने की वजह से वह जेल से छूटने के बाद फिर शराब तस्करी में लगा हुआ था। शराब की तस्करी के लिए वह कई हथकंडे अपनाता था। इस बार तो उसने भतीजे के टेडी बियर को ही शराब का ठिकाना बना दिया था लेकिन पुलिस से वह बच नहीं सका। पुलिस ने स्कैनर के माध्यम से टेडी बियर से शराब और बियर बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस उत्तर प्रदेश के बलिया से आने वाली सभी वाहनों की जांच में जुटी है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान शराब तस्कर पकड़े जा रहे हैं।