भीषण रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की स्पॉट डेथ, 3 व्यक्ति हॉस्पिटल में एडमिट

1st Bihar Published by: Updated Wed, 19 Aug 2020 01:32:20 PM IST

भीषण रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की स्पॉट डेथ, 3 व्यक्ति हॉस्पिटल में एडमिट

- फ़ोटो

NALANDA :  इस वक्त एक ताजा खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की स्पॉट डेथ हो गई है. जबकि इस सड़क दुर्घटना में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना नालंदा जिले के अकबरपुर थाना इलाके की है. जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस भीषण रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 2 बच्चियां शामिल हैं. जबकि इस घटना में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.


घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो और एक तेज रफ़्तार ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. इसी सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 3 लोगों की मौर पर ही मौत हो गई. उधर मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.