1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Nov 2021 12:13:33 PM IST
- फ़ोटो
ARA: खबर भोजपुर जिले से जहां अपराधियों ने ददन पासवान को गोली मार दी है. भाकपा माले के नेता ददन पासवान को अपराधियों ने गोली मारी है। घटना तरारी ब्लॉक के बिहटा में हुई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने वारदात को वर्चस्व की लड़ाई में अंजाम दिया है. ददन पासवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
ददन पासवान की रंजीत से जिसके साथ चल रही है उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि तकरीबन 2 साल पहले ददन पासवान के चाचा झरी पासवान की हत्या कर दी गई थी. बाद में बदले के तौर पर दूसरे खेमे के एक व्यक्ति की हत्या की गई और अब ददन पासवान को विरोधियों ने निशाना बनाया है घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन जारी है.
माले नेता को गोली मारे जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर नासरीगंज तकली रोड को जाम कर दिया है. बेटा बाजार को भी बंद कराया गया है. इमादपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और उसने किसी तरह जाम खुलवाया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव फैला हुआ है