भोजपुर में किसान की हत्या, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड जवान ने मार डाला

1st Bihar Published by: Updated Thu, 18 Nov 2021 02:59:01 PM IST

भोजपुर में किसान की हत्या, झारखंड पुलिस से रिटायर्ड जवान ने मार डाला

- फ़ोटो

BHOJPUR: इस वक्त भोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के कुसमी गांव में गुरूवार की सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने का आरोप झारखंड पुलिस से रिटायर्ड सिपाही पर है. जो वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.


बता दें मृतक 45 वर्षीय देवकांत राय तरारी के कुसमी गांव निवासी भोला राय के पुत्र थे. वे पेशे से किसान थे जो गांव पर ही रहकर खेती कराते थे. घटना के बाद पीरो डीएसपी राहुल सिंह मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर छानबीन शुरूकर दी है. शुरूआती जांच में पुलिस इस घटना को आपसी और जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. हालत बिगड़ने की आशंका देखते हुए आसपास के थानों को भी वहां बुला लिया गया है. आरोपी रिटायर्ड सिपाही की तलाश की जा रही है. 


फिलहाल जांच में यह बात सामने आ रही है कि कुसमी निवासी किसान देवकांत राय एवं सुरेश राय आपस में पड़ोसी थे. देवकांत राय अपने दरवाजे के पास मिट्टी गिरवा रहे थे. जिसका विरोध रिटायर्ड जवान सुरेश राय ने किया. इसी बात लेकर गुरूवार को वाद-विवाद हो गया. जिसके बाद नाराज रिटायर्ड जवान ने रायफल से किसान को गोली मार दी. जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तरारी एवं पीरो से पुलिस अधिकारी पहुंचे.


हत्या के बाद तरारी पुलिस कांड में संलिप्त सेवानिवृत्त सिपाही और कांड में प्रयोग की गई रायफल दोनों की बरामदगी में लगी हुई है. इसके लिए सभी थानों की पुलिस पीरो डीएसपी एवं पीरो सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में सर्च आपरेशन चला रही है. वहीं हत्या से गुस्साए लोग तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.