1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 May 2024 11:44:43 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच हुई खूनी झड़प में एक भाई की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थानाक्षेत्र के बरकुरबा गांव का है। यहां आपसी विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में सोनू मंडल ने अपने सहोदर भाई भोला मंडल के ऊपर जबरदस्त प्रहार कर दिया। जिसके कारण भोला मंडल का सर फट गया और इलाज के दौरान आज अहले सुबह भोला मंडल की मौत हो गई। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना तुर्की थाना की पुलिस को दी गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही तुर्की थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं, जांच के बाद मीडिया को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी ने बताया कि मामूली विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट की घटना हुई थी, जिसमे सोनू मंडल ने अपने ही सहोदर भाई भोला मंडल के सर पर रड से प्रहार कर दिया। जिसके कारण भोला मंडल का सिर फट गया और आज अहले सुबह उसकी मौत हो गई है। आरोपी सोनू मंडल घर से फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।